विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) संपन्न होते ही आम आदमी की जेब को तगड़ा झटका लगा है. मंगलवार से घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा हुआ है. पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को देखते हुए कीमत नहीं बढ़ाया गया था. लेकिन चुनाव खत्म होते ही गैर-सब्सिडी वाला सिलेंडर महंगा हो गया. आखिरी बार 6 अक्टूबर को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि हुई थी.



आज यानी 22 मार्च 2022 से घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत लखनऊ में 938 रुपये से बढ़कर 987.5 रुपये हो गई है. इसी तरह दिल्ली की बात करें तो 949.5 रुपये हो गई है. पहले यह 899.50 रुपये थी. अगर कोलकाता की बात करें तो यहां 6अक्टूबर 2021 को 14.2 किलो वाला गैर-सब्सिडी सिलेंडर की कीमत 926 रुपये थी अब आज से 976 रुपये हो गई है.पटना में यह 998 रुपये से बढ़कर 1039.5 रुपये हो गई है.

गौरतलब है कि अंतराष्ट्रीय बाजरों में रूस और उक्रेन युद्ध की वजह से कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है, जिसका असर भारत में भी देखने को मिल रहा है. बता दें कि अक्टूबर 2021 से एक मार्च  2022 के बीच कामर्शियल सिलेंडर के दाम 275 रुपये बढ़े थे, जबकि एक मार्च 2021 से 2022 के बीच घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत केवल 81 रुपये बढ़ी थी. अब 50 रुपये की वृद्धि के बाद आम आदमी की जेब कटनी तय है.