देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के समयपुर बादली इलाके में 45 वर्षीय एक व्यक्ति की उसके दो परिचित व्यक्तियों ने कथित तौर हत्या कर दी. क्योंकि वह उनमें से एक से उधार लिए गए 500 रुपए नहीं लौटा पाया था. पुलिस के अनुसार, ये हत्या शुक्रवार रात को की गई थी और दोनों आरोपियों को बीते रविवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया था. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान राजबीर के रूप में की गई है. जोकि कूड़ा बीनने का काम करता था और समयपुर बादली इलाके के जीटी करनाल रोड क्षेत्र में झुग्गी में रहता था. हालांकि. दिल्ली पुलिस
(Delhi Police) ने वारदात में शामिल यूपी में अलीगढ़ जिले के रहने वाले बॉबी (23) और रामनिवास (27) को गिरफ्तार कर लिया है.दरअसल, ये मामला राजधानी के समयपुर बादली इलाके का है. पुलिस के अनुसार, बीते शनिवार दोपहर एक अधेड़ की हत्या कर दी गई. जहां पर बदमाशों ने पहले अधेड़ के सिर पर सिलेंडर से वार किया फिर गला रेत दिया. इस दौरान उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. इसके बाद से ही पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.
कर्ज न वापस देने के चलते उतारा मौत के घाट
वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि उन्हें हत्या की जानकारी शुक्रवार देर रात को मिली और मौके पर पहुंचने पर उन्हें झुग्गी के पास खून से लथपथ एक लाश मिली. जिसका गला काटा गया था और सिर पर चोट लगी थी. इस दौरान पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच-पड़ताल में पता चला कि जिस व्यक्ति की हत्या की गई उसने बॉबी से 400-500 रुपए उधार लिए थे जो वह चुकाने में असमर्थ था.
ब्लेड से काट दिया गला
वहीं,शुक्रवार रात को इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और शराब के नशे में दोनों ने राजबीर की हत्या कर दी. बाहरी उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त ब्रजेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि रामनिवास ने ब्लेड से राजबीर का गला काटा. उन्होंने कहा कि पुलिस ने रविवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
दोस्त ने उधार लिए 500 रुपये नहीं लौटाए, चाकू से मारकर ले ली जान
बता दें कि बीते महीने दिल्ली के भरत नगर थाना इलाके में उधार लिए 500 रुपए न देने पर एक दोस्त ने दूसरे की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. वहीं, वारदात के बारे में भारत नगर थाना पुलिस ने बताया कि एक युवक के पैरों पर घुटने के ऊपर चाकू के कई वार किए गए. जहां पर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, सीसीटीवी कैमरे में आरोपी भागता हुआ कैद हुआ है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया. मामले की जांच-पड़ताल जारी है.