राजस्थान में सर्दी की विदाई के साथ ही गर्मी कहर बरपाने लगी है, मार्च का महीना आधा ही गुजरा है कि सूरज के तीखे तेवर दिखने शुरू हो गए हैं. प्रदेश के कई जिलों में दिन का तापमान (rajasthan temperature) मार्च में ही 40 पार कर गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक राजस्थान (Rajasthan) में आने वाले हफ्ते मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं राज्य के कई जिलों में गर्मी का भयंकर प्रकोप (heat wave) देखने को मिलेगा. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में राज्य के कई जिलों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी जाएगी. वहीं जोधपुर संभाग के जिलों में 15 मार्च को अधिकतम तापमान 40 डिग्री और बीकानेर संभाग के क्षेत्रों में भी तापमान 38-40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास दर्ज होने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा मौसम विभाग ने 16-17 मार्च को पश्चिमी राजस्थान में हीट वेव चलने की संभावना

 (heat wave alert) भी जताई है.

Rajasthan: होली से पहले गर्मी का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया हीट वेव अलर्ट....बाड़मेर में पारा 40 के पार

बता दें कि इससे पहले 13 मार्च को पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर (barmer) में अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं दूसरी तरफ इस हफ्ते वायु प्रदूषण सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में रहने का अनुमान लगाया गया है.

होली से पहले गर्मी का कहर

मौसम विभाग ने बताया कि बाड़मेर में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचने के अलावा जालौर, जैसलमेर में पारा 39 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड किया गया है, मौसम विभाग ने होली के ऊपर संभावना जताते हुए कहा है कि होली से पहले पश्चिमी राजस्थान के 4 जिलों में लू के जबरदस्त थपेड़ों का सामना करना पड़ सकता है.

जयपुर मौसम विभाग के मुताबिक 16-17 मार्च को जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर जिले में हीट वेव चल सकती है जिसके लिए अब विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है. बता दें कि अक्सर होली के बाद ही गर्मी प्रचंड रूप लेती है ऐसे में इस बार होली से पहले ही पारा चढ़ने लगा है. इससे पहले मौसम विभाग ने इस बार भीषण गर्मी की भविष्यवाणी भी की है.

कोटा में पारा 23.4 डिग्री सेल्सियस

जयपुर, बाड़मेर समेत प्रदेश के 7 शहरों में रात में पारा 20 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया जा रहा है जिसके बाद शहरों में अब रात में भी सर्दी का एहसास खत्म होने लग गया है. रविवार की रात बाड़मेर जिले में इस सीजन की सबसे गर्म रात रही जहां न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं कोटा में भी रात का पारा 23.4 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा जयपुर, जैसलमेर, अजमेर, जोधपुर, बीकानेर में भी रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया.