नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश समेत देश के 4 राज्यों में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौर पर अपने गृह राज्य गुजरात पहुंचे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मां हीराबेन मोदी से मुलाकात की और उनके पांव छूकर आशीर्वाद लिया. इसके अलावा पीएम मोदी ने मां के साथ खाना भी खाया. प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मां से यह मुलाकात 2 साल बाद की है.
पीएम मोदी और उनकी मां की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. वायरल हो रही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक में वो अपमी मां का आशीर्वाद ले रहे हैं, दूसरी में बहुत गंभीर तरीके से बात कर रहे हैं. वहीं तीसरे तस्वीर में दोनों खाना खाते दिखाई दे रहे हैं.
बता दें कि गुजरात में इसी साल के आखिर में विधानसभी चुनाव होने हैं. भाजपा ने अभी से यहां चुनाव प्रचार का शंखनाद कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अहमदाबाद पहुंचे और यहां मेगा रोड़ शो किया. रोड़ शो में करीब 4 लाख लोग जमा हुए. इसके बाद पीएम मोदी ने पंचायत सम्मेलन में अपना संबोधन दिया.