सोना खरीदारों के लिए अच्छी खबर है। पिछले कई दिनों से सोने और चांदी की कीमत में जारी बढ़ोतरी पर ब्रेक लग गया है। आज सोना के साथ-साथ चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के 14वें गुरुवार (10 March) को सोने आज सोना 911 और चांदी 1997 रुपये सस्ता हुई है। फिलहाल सोना 52000 और चांदी 70000 रुपये के ऊपर बिक रही है।  



गौरतलब है कि देश में सोने और चांदी की कीमत तेजी से अपने पिछले ऑलटाइम हाई के रिकॉर्ड स्तर की तरफ बढ़ रही है। इतना ही नहीं सर्राफा बाजार के जानकारों की मानें तो सोने और चांदी की कीमत में अभी तेजी का दौर जारी रह सकता है। 

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार आज सोना 911 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता होकर 52230 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला। वहीं पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोना को 53141 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी 1997 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता होकर 68837 रुपये के स्तर पर खुला। चांदी पिछले कारोबारी दिन बुधवार चांदी 70834 प्रति किलो के रेट पर बंद हुई थी।

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन की तरह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी गिरावट देखी जा रही है। एमसीएक्स पर सोना 145 रुपये सस्ता होकर 52600 रुपये के स्तर पर है। जबकि चांदी 209 रुपये तेजी के साथ 69366 रुपये के स्तर पर कारोबार कर है।

ऑलटाइम हाई से सोना 3970 और चांदी 11143 रुपये मिल रहा है सस्ता

इस गिरावट के बाद सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 3970 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता मिल रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 11143 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

14 से 24 कैरेट Gold Price

इस तरह आज 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 52230 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 52021 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 47843 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 39173 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 30555 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी का ताजा हाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में गि‍रावट के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिका में सोने का कारोबार 5.90 डॉलर की गि‍रावट के साथ 1984.57 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड हो रहा है। वहीं चांदी का कारोबार 0.11 डॉलर की गि‍रावट के साथ 25.55 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड हो रहा है।


देश के बड़े शहरों में Gold Price और Silver Price


दिल्ली- 22ct Gold : Rs. 48200, 24ct Gold : Rs. 52580, Silver Price : Rs. 69400 


मुंबई- 22ct Gold : Rs. 48200, 24ct Gold : Rs. 52580, Silver Price : Rs. 69400 


कोलकाता- 22ct Gold : Rs. 48200, 24ct Gold : Rs. 52580, Silver Price : Rs. 69400 


चेन्नई- 22ct Gold : Rs. 49100, 24ct Gold : Rs. 53560, Silver Price : Rs. 74100


हैदराबाद- 22ct Gold : Rs. 48200, 24ct Gold : Rs. 52580, Silver Price : Rs. 74100 


बंगलुरु- 22ct Gold : Rs. 48200, 24ct Gold : Rs. 52580, Silver Price : Rs. 74100  


मंगलुरु- 22ct Gold : Rs. 48200, 24ct Gold : Rs. 52580, Silver Price : Rs. 74100


अहमदाबाद- 22ct Gold : Rs. 48240, 24ct Gold : Rs. 52620, Silver Price : Rs. 69400 


सूरत- 22ct Gold : Rs. 48240, 24ct Gold : Rs. 52620, Silver Price : Rs. 69400


नागपुर- 22ct Gold : Rs. 48280, 24ct Gold : Rs. 52630, Silver Price : Rs. 69400  


पुणे- 22ct Gold : Rs. 48250, 24ct Gold : Rs. 52630, Silver Price : Rs. 69400 


भुवनेश्वर- 22ct Gold : Rs. 48200, 24ct Gold : Rs. 52580, Silver Price : Rs. 69400 


चंडीगढ़- 22ct Gold : Rs. 48350, 24ct Gold : Rs. 52730, Silver Price : Rs. 69400 


जयपुर- 22ct Gold : Rs. 48350, 24ct Gold : Rs. 52730, Silver Price : Rs. 69400  


लखनऊ- 22ct Gold : Rs. 48350, 24ct Gold : Rs. 52730, Silver Price : Rs. 69400


पटना- 22ct Gold : Rs. 48250, 24ct Gold : Rs. 52630 Silver Price : Rs. 69400