Blast in Peshawar: पाकिस्तान के पेशावर के किस्सा खवानी बाजार इलाके में एक मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान हुए विस्फोट में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए. पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार के रिसालदार इलाके में एक शिया मस्जिद के सामने दोपहर बाद हमलावर ने हमला किया.
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में घायलों की संख्या बहुत अधिक है और फिलहाल 15 एंबुलेंस मौके पर पहुंच चुकी हैं और बचाव कार्य जारी है. घायलों को लेडी रीडिंग अस्पताल ले जाया जा रहा है. लेडी रीडिंग अस्पताल के अनुसार मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है.
जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. पाकिस्तानी निजी टीवी चैनल जियो न्यूज से बात करते हुए एसएसपी ऑपरेशन हारून राशिद ने कहा कि यह हमला जाहिर तौर पर एक आत्मघाती हमला था.
उन्होंने कहा कि हमलावर ने पहले गेट पर पुलिस गार्ड को निशाना बनाया और एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई.a