आनलाइन डेस्क, चंडीगढ़। Russia-Ukraine conflict: रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष से सूरजमुखी के तेल की सप्लाई पर गहरा असर पड़ा है। दोनों देशों के बीच युद्ध कारण खाद्य तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है। यूक्रेन से आने वाले सूरजमुखी के तेल का आयात बंद हो गया है, जिससे तेल व रिफाइंड की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है। रूस और यूक्रेन युद्ध का असर अब देश के बाजारों में दिखने लगा है। आर्थिक क्षेत्र के जानकार बताते हैं कि युद्ध का अभी शुरुआती असर खाद्य तेलों में दिख रहा है, लेकिन आने वाले समय में डीजल व पेट्रोल महंगा होगा और उससे दूसरी खाद्य सामग्री का महंगा होना तय है।



रूस व यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का खामियाजा पूरे विश्व पर पड़ रहा है। वहीं अब युद्ध का असर जनता की जेब पर भी पड़ने लगा है। सबसे ज्यादा असर तेल की कीमतों में देखने को मिला है। जानकारों की मानें तो भारत में हर साल 25 लाख मीट्रिक टन सूरजमुखी के तेल का आयात होता है, जिसमें 70 प्रतिशत यूक्रेन से, 20 प्रतिशत रूस से व 10 प्रतिशत अर्जेंटीना से आता है। ऐसे में जब से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हुआ है, सूरजमुखी के तेल का आयात बंद हो गया है।

चंडीगढ़ व्यापार मंडल के महासचिव व सेक्टर-23सी सीएम स्टोर संचालक नरेश महाजन ने बताया कि रिफाइंड की कीमतों में खासी तेजी आई है। बीते सप्ताह रिफाइंड तेल की कीमत 130 रुपये थी, अब वह बढ़कर 160 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है। सरसों का तेल 170 रुपये प्रति लीटर था, अब वह 190 रुपये तक पहुंच गया है। देशी घी में 10 से 20 रुपये का इजाफा हुआ है।

वहीं, आल चंडीगढ़ रिटेल करियाना एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र जैन ने बताया कि सन फ्लावर ऑलय पहले 160 प्रति लीटर था अब 190 हो गया है। सोयाबीन रिफाइंड पहले 145 से बढ़कर 175 से 185 रुपये पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि रिफाइंड की कीमतों में बीते माह 10 रुपये की कमी आई थी, लेकिन अब एक बार फिर से यह महंगा बिकने लगा है। हालांकि अभी दुकानदारों के पास पुराना स्टॉक पड़ा है, जिसपर एमआरपी पुराना ही प्रिंट है, लेकिन अब जो नया स्टॉक आएगा उसमें नया एमआरपी प्रिंट होकर ही आएगा।

तेल व्यापारियों ने बताया कि भारत में ज्यादातर सूरजमुखी के तेल का आयात यूक्रेन से होता है। तेल की खपत को  देखते हुए युद्ध से पहले ऑर्डर किया गया था, लेकिन तेल नहीं पहुंच रहा है। शादियों में रिफाइंड की खपत ज्यादा होती है। भारत में सोयाबीन व सूरजमुखी के रिफाइंड का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।