केंद्र की मोदी सरकार अगले सप्ताह केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) को होली का गिफ्ट दे सकती है.  16 मार्च को होने वाली कैबिनेट की बैठक में सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के डीए को 31 से 34 फीसदी करने का फैसला कर सकती है.


इस फैसले से 50 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों और 65 लाख से ज्यादा पेंशनर्स को सीधा फायदा होगा. डीए में  3% की वृद्धि के बाद कर्मचारियों के वेतन में 20,000 रुपये तक की वृद्धि हो जाएगी. 

वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों को 31 फीसदी डीए (Dearness Allowance) मिलता है. ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स (AICPI) के दिसंबर 2021 के आंकड़े को ध्यान में रखते हुए सरकार केंद्रीय कर्मचारियों का DA तीन फीसदी तक बढ़ा सकती है.

देश के 5 राज्यों में हुए चुनावों के नतीजों की घोषणा बीते कल हो गई. इसके साथ ही चुनाव आचार संहिता भी खत्म हो गई. ऐसे में अगर केंद्र सरकार 16 मार्च को 7वें वेतन आयोग की सिफारिश के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफे का ऐलान करती है तो यह सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार की ओर से होली गिफ्ट होगा.