नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर 63 के बहलोलपुर गांव के पास बसी झुग्गियों में रविवार की दोपहर को गैस का सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। मौके से अभी तक दो बच्चों के शव निकाले जा चुके हैं जबकि काफी लोगों के फंसे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड व रेस्क्यू टीम आग बुझाने में लगी हैं। गाजियाबाद में आसपास के जिलों से आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मंगाई गई हैं। फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक करीब 500 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। आग में 2 दो बच्चे भी जिंदा जल गए। बच्चों की उम्र 7 और 10 साल बताई जा रही है।


सात हजार से ज्यादा लोग करते हैं यहाँ निवास

बहलोलपुर गांव पास करीब डेढ़ हजार से ज्यादा झुग्गी बसी हुई हैं जिनमें सात हजार से ज्यादा लोग निवास करते हैं। यह लोग पन्नी व प्लास्टिक बीनने का काम करते हैं। आज दोपहर को इस झुग्गी बस्ती में अचानक आग लग गई। पहले लोगों ने खुद ही आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली तो फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगातार आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। इस दौरान मौके से दो बच्चों के शव मिलने की सूचना है।


2-3 धमाकों के बाद अचानक लगी आग

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पहले दो तीन धमाके हुए और फिर आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और चारों तरफ धुआं ही धुआं हो गया। झुग्गियों में रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। फायर ब्रिगेड का कहना है कि अभी और लोगों के फंसे होने की आशंका है। सूचना मिलने पर प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। फायर ब्रिगेड की कई दर्जन गाड़ियां मौके पर आग पर काबू पाने में लगी हैं। समाचार लिखे जाने तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है।

आंखों के सामने जल गई गृहस्थी

आग लगने के बाद लोग अपनी गृहस्थी को बचाने की जद्दोजहद करते दिखे। कई लोग ऐसे भी थे जिनकी आंखों के सामने उनकी पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई। महिलाओं और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था। लोगों में फायर ब्रिगेड की देरी को लेकर गुस्सा भी है। लिहाजा, मौके पर नोएडा के फेस-3 थाना क्षेत्र पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। राहत और बचाव जारी है।