उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां पुरकाजी बाईपास पर देर रात आई-20 कार में पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।



सड़क हादसे में दो की मौत-

जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के शाहपुर रोड मोरटा निवासी गौरव (32), अनिकेत त्यागी (30), दुहाई निवासी नवीन त्यागी और हरपाल मंगलवार देर रात कार में सवार होकर हरिद्वार को जा रहे थे। तभी पुरकाजी बाईपास पर होटल के नजदीक पीछे से किसी अज्ञात भारी वाहन ने कार में टक्कर मार दी। जिसमें कार सवार गाजियाबाद के चार दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस घायलों को लेकर अस्पताल पहुंची। तभी अस्पताल ले जाते हुए दो घायलों गौरव और अनिकेत की मौत हो गई।