चीन से इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां Boeing 737 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है. जानकारी के मुताबिक इस विमान में कुल 133 लोग सवार थे. स्थानीय मीडिया के मुताबिक यह विमान Guangzhou की तरफ जा रहा था, जिस दौरान Guangxi के पास आते ही यह विमान क्रैश हो गया. इस हादसे में फ़िलहाल कितने लोग हताहत हुए है इसकी कोई खबर सामने नहीं आई है.
लेकिन वीडियो के माध्यम से हम आंकलन लगा सकते है, कि यह हादसा कितना भयानक रहा होगा। विमान के क्रैश होते ही पूरे पहाड़ी में आग की लपटे उठने लगी और आस-पास का आसमान काला हो गया.
स्थानीय न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक जो विमान हादसे का शिकार हुआ है, वो केवल 6 साल पहले विमान कंपनी ने खरीदा था. इस विमान को 2015 में एयरलाइन्स ने अपने स्टॉक में शामिल किया था. जानकारी के मुताबिक MU 5735 विमान में कुल 162 सीटें थीं, जिनमें 12 बिजनेस क्लास और 150 इकोनॉमी क्लास वाली थीं. ताजा जानकारी के मुताबिक राहत और बचाव दल उस क्षेत्र में जल्द से जल्द पहुँच रहे और लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है.