
भारतीय टीम के लिए 100वां टेस्ट खेलने के मौके पर विराट कोहली (Virat Kohli) को खास तौर पर उनके लिए तैयार की गई टेस्ट कैप से नवाजा जा रहा है. टीम इंडिया के कोच और दिग्गज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने उन्हें पूरी टीम के सामने स्पेशल कैप से नवाजा.
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा, “ये मेरे लिए एक खास पल है. मेरी पत्नी यहां है और मेरा भाई भी है. सभी को बहुत गर्व है. ये वास्तव में एक टीम गेम है और ये आपके बिना संभव नहीं हो सकता है.”
कोहली ने आगे कहा, “बीसीसीआई को भी धन्यवाद. आजकल के समय में हम तीन फॉर्मेट और एक आईपीएल के साथ काफी क्रिकेट खेलते हैं, उससे अगली पीढ़ी जो सीख सकती है, वो ये है कि मैंने क्रिकेट के शुद्धतम फॉर्मेट में 100 मैच खेले.”

विराट कोहली के 100वें टेस्ट के मौके पर स्टेडियमस में मौजूद हैं अनुष्का शर्मा
बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने 100वें टेस्ट के मौके पर कोहली को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, “उनका सफर भावना, जुनून, समर्पण और दृढ़ संकल्प का मिलन रहा है. उस व्यक्ति को जिसने टेस्ट क्रिकेट को फिर से परिभाषित किया और उसमें नई जान फूंकी, इस ऐतिहासिक टेस्ट के लिए विराट कोहली को बधाई. आइए एक साथ आएं और विराट कोहली का 100वां टेस्ट मनाएं.”
शाह के अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी कोहली को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा, “विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट के दिल हैं. जब तक वो खेल रहा है, दिल जोर-जोर से धड़कता रहेगा. आपके 100वें . पर बधाई विराट कोहली.”