केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, CBSE ने 10वीं टर्म 1 परीक्षा का रिजल्ट (CBSE 10th Term 1 Result 2022) जारी कर दिया है. बोर्ड ने स्कूलों को 10वीं कक्षा के छात्रों की मार्कशीट भेज दी है. हालांकि परिणाम (CBSE 10th Term 1 Result 2022) फिलहाल ऑनलाइन जारी नहीं किए गए हैं. ऑनलाइन परिणाम अपलोड होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट (CBSE 10th Term 1 Result 2022) चेक कर सकेंगे.




CBSE 10वीं टर्म 1 परीक्षा का रिजल्ट (CBSE 10th Term 1 Result 2022) जारी होने के साथ ही यह उम्मीद लगाई जा रही है कि बोर्ड आज ही 12वीं कक्षा का रिजल्ट भी जारी कर देगा. इससे पहले 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी होने की खबर शुक्रवार को वायरल हुई थी, जिसे बोर्ड ने फेक न्यूज़ बताया था.

बताते चलें कि सीबीएसई टर्म 1, 10वीं, 12वीं परीक्षा का आयोजन नवंबर-दिसंबर माह 2021 में कराया गया था. जिसमें तकरीबन 36 लाख छात्र शामिल हुए थे. इसके बाद अब टर्म 2 परीक्षा 26 अप्रैल से आयोजित की जाएगी. जिसमें छात्रों से ऑब्जेक्टिव एवं सब्जेक्टिव दोनों प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे. फिलहाल छात्र रिजल्ट ऑनलाइन उपलब्ध होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट के अलावा डीजी लॉकर एप एवं उमंग एप के माध्यम से भी उसे डाउनलोड कर सकेंगे.