UP Board Exam 2022 Time Table : यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 का टाइम टेबल जारी हो गया है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होंगी. यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 का समापन 20 अप्रैल को होगा. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के छात्र बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद upmsp.edu.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.



यूपी बोर्ड की ओर से जारी डेटशीट के अनुसार, हाईस्कूल की परीक्षा 12 कार्य दिवस और इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 कार्यदिवस में पूरी होगी. यूपी बोर्ड ने नकलविहीन, पारदर्शी और निष्पक्ष परीक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, यूपी बोर्ड ने कुल 8373 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए यूपी बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे के साथ वायस रिकार्डर लगाए हैं.
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल  51 लाख 92 हजार 689 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसमें हाईस्कूल में 27 लाख 81 हजार 654 और इंटरमीडिएट में 24 लाख 11 हजार 35 परीक्षार्थी हैं. यूपी बोर्ड के डायरेक्टर विनय कुमार पाण्डेय ने परीक्षा शेड्यूल किया जारी.

UP Board 10th Exam Time Table : 10वीं का टाइम टेबल

हिंदी – 24 मार्च
होम साइंस- 26 मार्च
पेंटिंग आर्ट- 28 मार्च
कंप्यूटर – 30 मार्च
अंग्रेजी – 1 अप्रैल
सोशल साइंस- 4 अप्रैल
विज्ञान – 6 अप्रैल
संस्कृत – 8 अप्रैल
गणित – 11 अप्रैल

UP Board 12th Exam Time Table : 12वीं का टाइम टेबल

हिंदी – 24 मार्च
भूगोल – 26 मार्च
होम साइंस- 28 मार्च
पेंटिंग आर्ट- 30 मार्च
इकोनॉमिक्स – 1 अप्रैल
कंप्यूटर – 4 अप्रैल
अंग्रेजी – 6 अप्रैल
कैमिस्ट्री/हिस्ट्री- 8 अप्रैल
फिजिकल एजुकेशन- 11 अप्रैल
गणित/बायोलॉजी- अप्रैल 13
फिजिक्स – अप्रैल 15
सोशोलॉजी – 18 अप्रैल
संस्कृत – 19 अप्रैल
सिटीजन/सिविक्स- 20 अप्रैल