Ram Rahim gets Z-Plus security: पंजाब चुनाव से ठीक पहले  फरलो (furlough) पर बाहर आए डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को अब हरियाणा सरकार ने Z+ सिक्योरिटी देने का ऐलान किया है. हरियाणा सरकार ने खासिल्तानियों से राम रहीम की जान को खतरा बताते हुए ये कदम उठाया है.

हरियाणा सरकार का कहना है कि खालिस्तान के हिमायती डेरा प्रमुख को नुकसान पहुंचा सकते हैं, इसलिए उन्हें सख्त सिक्योरिटी दी जा रही है. 

दरअसल, पंजाब चुनाव से करीब 21 दिन पहले फरलो पर डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम रिहाई मिली है. राम रहीम की इस रिहाई पर विपक्ष की तरफ से कई सवाल उठाए गए था और इसे पंचाब चुचाव से जोड़ा गया था. हालाकि हरियाणा सरकान ने सफाई पेश करते हुए कहा था कि राम रहीम को मिली राहत से पंजाब चुनाव का कोई लेना-देना नहीं है.