उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक दिल दहला देने वाली खबर आ रही है. यहां पर बीती बुधवार रात 10.00 बजे कुएं पर रखा स्लैब टूटा और 30 लोग नीचे गिर गए. इस हादसे में बच्चों, महिलाओं, युवाओं समेत 11 लोगों की कुंए में गिरने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि घटना के समय ये लोग किसी परिजन की हल्दी की रस्म का जश्न मना रहे थे और डांस देख रहे थे. सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स वहां पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर लोगों को बाहर निकाला गया.