Lock Upp Contestant: कंगना रनौत के शो लॉक अप में एक और कंटेस्टेंट की एंट्री हो गई है। वो और कोई नहीं बल्कि इंडियन वीमेन रेस्लर रह चुकीं बबीता फोगाट हैं। बबीता का एक वीडियो जारी हुई है जिसमें वो दंगल फिल्म का ही डायलॉग मार रही हैं कि छोरियां छोरो से कम नही हैं। कंगना उन्हें हथकड़ियां पहनाकर जेल में डालती हुई नजर आ रही हैं। बबीता से पहले कंगना ने निशा रावल, मुनव्वर फारुकी और पूनम पांडे को जेल के अंदर किया है। इसके अलावा शो में शहनाज गिल, सना खान, ओम स्वामी और रोहमन शॉल का नाम भी सामने आ चुका है।