विदेशों से सोने की तस्करी के लिए तस्कर हर बार नए तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। इसी क्रम में एक मामला वाराणसी हवाईअड्डे से सामने आया है। जहां शारजाह से लौटे दो यात्रियों के पास से कस्टम अधिकारियों ने लाखों रूपये की कीमत का सोना जब्त किया गया है। जिसमें से एक यात्री ने सोना अपनी सिर की विग में छिपा रखा था, जिसे देखकर अधिकारी भी एक बार चौंक गए।

वाराणसी हवाईअड्डे से सामने आए इस मामले में सीमा शुल्क अधिकारियों ने कस्टम जांच के दौरान दो यात्रियों को पकड़ा है। दरअसल, यह दोनों यात्री शनिवार को एयर इंडिया के विमान से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शारजाह से लौटे थे। कस्टम जांच के दौरान अधिकारियों को जब दोनों यात्रियों पर संदेह हुआ तो उनकी जांच की गई। इस दौरान दोनों के पास से कुल मिलाकर 45 लाख की कीमत का सोना बरामद किया गया।

सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने बताया कि, शारजाह से एयर इंडिया की फ्लाइट से यात्रियों में से एक पर जब अधिकारियों को संदेह हुआ तो उन्होंने पूछताछ शुरू की। काफी देर की जांच के बाद पता चला कि अमुक व्यक्ति ने सोने को पिघलाकर अपने सिर की विग के नीचे एक थैली में छुपा रखा था। सोने की तस्करी के लिए तस्कर के इस अंदाज को देखकर अधिकारी भी स्तब्ध रह गए।

अधिकारी ने बताया कि, हमें शारजाह से लौटे एक व्यक्ति के पास तस्करी कर लाया गया सोना बरामद हुआ है। इस यात्री ने सोने को पिघलाकर पेस्ट का रूप दे दिया था, जिसका रंग भूरा था। साथ ही पकड़े गए व्यक्ति ने सोने के पेस्ट को प्लास्टिक की थैली में लपेटकर अपनी विग के नीचे छिपा रखा था।

अधिकारी ने कहा, यात्री द्वारा सिर में लगी विग में छुपाए कर लाए गए सोना वजन में करीब 646 ग्राम है का है, जिसकी कीमत बाजार में करीब 32.97 लाख रूपये की है। वहीं इसी फ्लाइट से आए एक दूसरे यात्री के पास से भी करीब 238.2 ग्राम सोना जब्त किया गया है, जिसकी कीमत करीब 12.14 लाख रुपये है।