अभी कोरोना वायरस का संक्रमण गया नहीं है कि एच-5एन-1 एवियन इन्फ्लूएंजा यानि बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। महाराष्ट्र के एक पोल्ट्री फार्म में 100 मुर्गियों के अचानक मरने से हड़कंप मच गया है। वहीं बर्ड फ्लू की दहशत को लेकर यूपी में पहले से ही अलर्ट है। दरअसल छह महीने पहले ही केरल और राजस्थान के साथ ही मध्य प्रदेश, हरियाणा जैसे राज्यों में बर्ड फ्लू का कहर फैला जिनकी सीमा उत्तर प्रदेश से लगती है। इसी के चलते यूपी सरकार ने उसी वक्त से प्रदेश में हाई अलर्ट कर दिया था। हालांकि यूपी में बर्ड फ्लू का कोई केस सामने नहीं आया था। लेकिन तब से लेकर शासन और प्रशासन अपने स्तर पर पूरी तरह से सतर्कता बरत रहा है।

दरअसल, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में स्थित एक पोल्ट्री फार्म में करीब 100 मुर्गियों की अचानक मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि इन मुर्गियों की मौत एच-5एन-1 एवियन इन्फ्लूएंजा की वजह से हुई थी। जानकारी के मुताबिक अगले कुछ दिनों में प्रभावित पोल्ट्री फार्म के एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले करीब 25 हजार पक्षियों को मार दिया जाएगा।

छह महीने पहले से ही अलर्ट पर है उत्तर प्रदेश

पशुपालन विभाग के प्रमुख सचिव भुवनेश कुमार ने उसी वक्त इस बाबत दिशा-निर्देश जारी कर दिये थे कि अगर प्रदेश में एक भी केस सामने आए तो इसे फैलने से रोका जा सके। निदेशालय ने सभी मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारियों को पत्र भेजकर अलर्ट रहने को कह चुका है।
जारी दिशा निर्देशों में इस बात का भी ज़िक्र था कि अगर यूपी में एक भी केस सामने पर नियंत्रण के उपाय लागू करने के निर्देश दिए गए हैं जिसमें पक्षियों को मारना शामिल है। उन्होंने कहा कि वायरस के इंसानों को फैलने से रोकना अनिवार्य है, अन्यथा कोविड-19 झेल रहे लोगों के लिए स्थिति और घातक हो सकती है।