लघु सचिवालय परिसर में बुधवार सुबह लोन मेले में स्वरोजगार के लिए 40 बैंक 15 हजार से 10 लाख रुपए तक के लोन बिना गांरटी के देंगे। सुबह 9:30 बजे ऋण मेला का उद्घाटन अतिरिक्त मुख्य सचिव (उच्च शिक्षा) ज्योति अरोड़ा करेंगी। डीसी सुमेधा कटारिया ने हरियाणा में इस तरह का यह पहला लोन मेला है। किसी भी तरह के राेजगार स्थापित करने के लिए बैंक लोन देगा। चाहे कोई महिला सिलाई मशीन खरीदना चाहती है, कोई सैलून खोलना चाहता है, कोई फ्रूट की रेहड़ी लगाना चाहता है या कोई ढाबा खोलना चाहता है। कोई फैक्ट्री खेलना चाहते या कोई पुरानी में नई यूनिट लगाना।


डीआरआई के तहत जिन शहरवासियों की सालाना आय 24 व ग्रामीणों की 18 हजार तक है उन्हें 4 प्रतिशत के वार्षिक ब्याज पर दिया जाएगा लोन
2 योजनाओं के तहत दिए जाएंगे लोन
डीआरआई (डिफरेंशियल रेट ऑफ इंट्रेस्ट)
15 और 20 हजार रुपए
शहर में रहने वाले ऐसे गरीब, जिसकी सालाना आय 24 हजार रुपए तक हो। गांव में रहने वाले की सालाना आय 18 हजार से ज्यादा न हो। दिव्यांग को 20 हजार तक और स्वस्थ को 15 हजार रुपए 4% ब्याज पर लोन मिलेगा। डीआरआई में इनकम सर्टिफिकेट देना होगा।

किस बैंक में लोन के लिए करूं आवेदन?
जिस बैंक में आपका खाता हो या कोई ऐसा बैंक जो आपके घर के पास है, उसके काउंटर पर भी जा सकते हैं।

मुद्रा लोन: स्वरोजगार के लिए
50 हजार से 10 लाख
इसके तहत स्वरोजगार के लिए 50 हजार रुपए से 10 लाख रुपए तक लोन मिलेगा। ब्याज करीब 8.50 फीसदी तक होगा। इसमें इनकम सर्टिफिकेट देने की जरूरत नहीं है।

आवेदन करने के लिए ये कागजात चाहिए
आधार कार्ड। अगर दूसरे राज्य का बना है तो वर्तमान पते का एफिडेविट देना होगा।

आधार कार्ड नहीं है तो राशनकार्ड और वोटरकार्ड देना होगा।

यदि बैंक में खाता है तो बैंक की कॉपी।

दो पासपोर्ट साइज फोटो भी साथ लेकर आना होगा।

आय (इनकम) सर्टिफिकेट, जो डीआरआई योजना के तहत 15 से 20 हजार रुपए का लोन लेना चाहते हैं।

50 हजार रुपए से अधिक का मुद्रा लोन लेने पर आवेदक का पैन कार्ड नंबर जरूरी है।

बिना गारंटी के लोन कैसे मिलेगा?
लोन 15 हजार का हो या 10 लाख रुपए का, बैंक अपनी ओर से पूरी तसल्ली करने के बाद ही लोन जारी करेगा। इसके लिए पते की जांच की जाएगी। आपको आवेदन करते वक्त बताना होगा कि कौन सा स्वरोजगार करने जा रहे हैं। बैंक इसका सर्वे करके पता लगाएगा कि सच में आप स्वरोजगार करने के लिए लोन ले रहे हैं या किसी अन्य काम के लिए। अगर कोई सैलून लगाने जा, दुकान खोलने जा रहा या फैक्ट्री की अलग यूनिट लगाने जा रहा है तो सर्वे टीम मौके पर जाएगी। इसके बाद लोन जारी होगा।

इनकम सर्टिफिकेट या कागज पूरे नहीं हैं तो क्या करें?

अगर आपके पास इनकम सर्टिफिकेट या कोई अन्य जरूरी कागज नहीं है तो भी आप मेले में लोन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। बाद में आप बैंक में सर्टिफिकेट जमा करवा सकते हैं।

कितने दिन में मिलेगा लोन? एलडीएम राकेश वर्मा ने दावा किया कि कागज सही पाए गए तो 10 दिन में ही सभी प्रक्रिया पूरी कर लोन मिलेगा।

मेले में 40 बैंक भाग ले रहे हैं, कम से कम 800 को देंगे लोन

डीसी सुमेधा कटारिया ने बताया कि एक बैंक को कम से कम 10 डीआरआई और इतने ही मुद्रा लोन देने होंगे। मेले में 40 बैंक भाग ले रहे हैं, 800 लोगों को लोन मिलेगा।