राजधानी दिल्ली व एनसीआर के कई हिस्सों में आज सुबह से हल्की बारिश हो रही है। दोपहर को अचानक आसमान में बादल छा गए। इसके कारण दिन में अंधेरा छा गया। लोगों को सड़कों पर वाहनों की लाइट ऑन करनी पड़ी। दिल्ली एनसीआर  के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। बादलों की वजह से दिन के समय भी तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। 18 अक्टूबर यानी सोमवार को भी हल्की बारिश होगी। इसके बाद मौसम शुष्क हो जाएगा, लेकिन न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी जिसकी वजह से सर्दी का एहसास भी होगा। वहीं उत्तराखंड, पश्चिमी यूपी और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी के मुताबिक आज हिमाचल प्रदेश के शिमला, सोलन, सिरमौर, बिलासपुर और मंडी जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 

दिल्ली-एनसीआर सहित हरियाणा, यूपी और राजस्थान के इन क्षेत्रों में हो रही बारिश

इस समय  दिल्ली सहित एनसीआर के लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा के कई स्थानों पर और आसपास के क्षेत्रों गरज चमक व तेज हवा के साथ भारी बारिश हो रही है। इसके अलावा दादरी, ग्रेटर नोएडा हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़ यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, नरवाना, फतेहाबाद, आदमपुर, हिसार, सिवानी, सोनीपत, खरखोदा, मट्टनहेल, झज्जर, फरुखनगर, कोसली, सोहाना, रेवाड़ी, पलवल, बावल, नूंह, औरंगाबाद , होडल व यूपी के सहारनपुर, गंगोह, देवबंद, नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, खतौली, सकोटी टांडा, हस्तिनापुर, चांदपुर, बड़ौत, दौराला, बागपत, मेरठ, खेकरा, मोदीनगर, किठौर, अमरोहा, गढ़मुक्तेश्वर, पिलाखुआ, हापुड़, गुलाटी, सियाना, संभल, सिकंदराबाद, बुलंद, सिकंदराबाद , जहांगीराबाद, अनूपशहर, बहाजोई, शिकारपुर, खुर्जा, पहासू, देबाई, नरौरा, गभाना, जट्टारी, खैर, नंदगांव, बरसाना, राया, हाथरस, मथुरा, जलेसर, एटा, सादाबाद, टूंडला, आगरा, फिरोजाबाद व राजस्थान के भद्रा, सिद्धमुख, भिवाड़ी, तिजारा, खैरथल, अलवर, नगर, डीग, लक्ष्मणगढ़, नदबई, भरतपुर, महावा में बारिश हो रही है।