सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियोज वायरल होते हैं। इनमें से कई वीडियोज एक्सीडेंट के भी होते हैं। कई वीडियोज में दिखाया जाता है कि कई बार मौत बिल्कुल पास से निकल जाती है। कहते हैं जाको राखे साईयां मार सके न कोय। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति ने बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में मौत को मात दे दी। अगर एक सेकेंड की भी चूक हो जाती है तो उस शख्स की दर्दनाक मौत हो सकती थी।
बीच सड़क पर फिसली बाइक
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति हाइवे पर बाइक से जा रहा था। बरसात की वजह से सड़क पर पानी था। इसी दौरान शख्स की बाइक फिसल जाती है और वह सड़क पर गिर जाता है। वह पीछे से आ रही कार से किसी तरह से बचता है। गिरने के बाद वह शख्स उठकर तेजी से सड़क के किनारे की तरफ भागता है। तभी एक तेज रफ्तार ट्रक उसके करीब पहुंच जाता है। वह शख्स को कुचलने ही वाला था कि उस शख्स ने फिल्म अंदाज में मौत को मात दे दी।
वायरल हुआ वीडियो
अगर एक सेकेंड की भी चूक हो जाती तो वह व्यक्ति ट्रक के नीचे आ गया। वहीं ट्रक वाले ने भी ब्रेक लगा लिए। शख्स की बाइक भी बिना किसी नुकसान के बच गई। दावा किया गया है कि यह घटना 24 जनवरी को हुई थी, जिसमें कोई भी घायल नहीं हुआ। घटना का वीडियो फेसबुक पर वायरल हॉग नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसने भी वीडियो देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए। यह पूरा वाकया सड़क के किनारे खड़े एक गाड़ी में लगे कैमरे में कैद हो गया।