उत्‍तर प्रदेश में कोरोना के चलते स्‍कूल-कॉलेज फिलहाल 30 जनवरी तक बंद हैं। इधर, कोरोना के मामलों में कमी आई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी प्रतिदिन मिल रहे नए मरीजों की तादाद को देखते हुए स्‍कूल-कॉलेजों की बंदी की मियाद आगे बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है।

प्रदेश में कोरोना के खतरे के मद्देनज़र जनवरी के पहले हफ्ते से शैक्षणिक संस्‍थान बंद चल रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्‍कूल-कॉलेजों की बंदी की तारीख बढ़ाई जा सकती है लेकिन ऑनलाइन कक्षाएं पहले की तरह जारी रहेंगी। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। उत्‍तर प्रदेश में इसके पहले भी कम से कम दो बार स्‍कूलों की बंदी की मियाद बढ़ाई जा चुकी है। पहले 16 जनवरी तक स्‍कूल बंद किए गए थे। बाद में इसे बढ़ाकर एक बार 23 जनवरी और दूसरी बार 30 जनवरी किया गया। 

गौरतलब है कि कोरोना के चलते यूपी के विश्‍वविद्यालयों और कॉलेजों में सेमेस्‍टर परीक्षाएं पहले ही स्‍थगित की जा चुकी हैं। बताया जा रहा है कि 16 जनवरी से 31 जनवरी तक होने वाली सेमेस्‍टर परीक्षाएं अगली तारीख तक के लिए स्‍थागित कर दी गई हैं। अब ये परीक्षाएं ऑफलाइन कक्षाओं की इजाजत मिलने के बाद ही कराई जाएंगी।