एचडीएफसी बैंक के बाद अब भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, एसबीआई ने दरों में बदलाव 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर किया है। FD पर बैंक की बढ़ी हुई दरें 15 जनवरी 2022 यानी आज से ही लागू कर दी गई है। 

वेबसाइट के मुताबिक, बैंक ने चुनिंदा अवधि के लिए ब्याज दरों (Interest rate) में 10 बेसिस प्‍वाइंट (bps) तक की इजाफा किया है। SBI ने एक साल से अधिक और दो साल से कम अवधि के FD पर ब्याज दर बढ़ाया है। बैंक ने इस अवधि के FD पर ब्याज की दर को 5 फीसदी से बढ़ाकर 5.1 फीसदी कर दिया है। इसी तरह सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज की दर 5.50 फीसदी से बढ़कर 5.60 फीसदी हो गई है। बता दें कि एसबीआई 5-10 साल की अवधि के FD पर सबसे ज्यादा 5.40 फीसदी की दर से ब्याज देता है। इस अवधि के लिए बैंक सीनियर सिटीजन को 6.20 फीसदी की दर से ब्याज देता रहा है।