RRB Group D Exam 2022: आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट (RRB NTPC Result) को लेकर हो रहे हंगामे के बीच एक और परीक्षा को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. ताजा मामला आरआरबी द्वारा ही आयोजित ग्रुप डी भर्ती परीक्षा (RRB Group D Exam 2022) को लेकर है. दरअसल भर्ती बोर्ड ने 24 जनवरी 2022 को अधिसूचना जारी कर जानकारी दी थी की ग्रुप डी सीबीटी-1 (RRB Group D CBT 1 Exam 2022) परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को सीबीटी 2 (RRB Group D CBT 2) भी देनी होगी. सीबीटी 2 के बाद पीईटी व मेडिकल परीक्षण आयोजित किए जाएंगे.
जबकि अब तक उम्मीदवारों को यही लग रहा था की सीबीटी -1 के बाद उन्हें पीईटी देनी होगी. ऐसे में एक और चरण की परीक्षा जोड़ देने के बाद उम्मीदवारों के बीच आक्रोश का माहौल है. जिसे लेकर 26 जनवरी को आंदोलन करने की भी चेतावनी दी गई है.
हालांकि रेलवे ने ग्रुप डी भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन में बताया था कि सीबीटी परीक्षा एक चरण में होगी या कई चरण में यह रेलवे प्रशासन तय करेगा. जिसके बाद अब रेलवे ने स्पष्ट कर दिया है कि भर्ती के लिए सीबीटी -2 भी आयोजित की जाएगी. रेलवे के फैसले पर उम्मीदवारों को कहना है कि पहले से ही परीक्षा 3 साल देरी से आयोजित की जा रही है. ऐसे में अगर सीबीटी 2 भी होती है तो नियुक्ति मिलने में कई साल लग जाएंगे. इसलिए सीबीटी 2 कराना गलत है. इसके बाद उम्मीदवार लगातार सोशल मीडिया पर #no_cbt_2_in_group_d का कैंपेन चला रहे हैं.