कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट (New Variant) ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले में दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहे हैं लेकिन ज्यादातर एक्सपर्ट्स का मानना है कि नया वेरिएंट डेल्टा (Delta) के मुकाबले कम खतरनाक है. ऐसे में एक्सपर्ट ओमिक्रॉन के लक्षणों की सही पहचान करने के बारे में बता रहे हैं ताकि इसको फैलने से रोका जा सके. अमेरिका के येल स्कूल ऑफ मेडिसिन के असिस्टेंट प्रोफेसर जॉर्ज मोरेनो (Jorge Moreno) ने ओमिक्रॉन के शुरुआती लक्षणों के बारे में बताया है.
संक्रमित होने पर सबसे पहले दिखता है ये लक्षण
रिपोर्ट में प्रोफेसर जॉर्ज मोरेनो ने बताया कि उन्होंने हाल ही में कोविड-19 के जिन मरीजों को देखा है उनको गले में खराश की शिकायत थी. उनका गला सूखा था और उन्हें खाना निकलने में तेज दर्द हो रहा था. साउथ अफ्रीका, यूनाइटेड किंगडम और नॉर्वे के वैज्ञानिकों ने भी गले में खराश और चुभन को ओमिक्रॉन का प्रमुख लक्षण माना है. इसके अलावा नाक बंद, सूखी खांसी और शरीर में दर्द की शिकायत होती है.
Read More: ओमिक्रॉन के 3 सबसे बड़े लक्षण, दिखते ही हो जाएं सावधान; तुरंत करें ये काम
Omicron के लक्षणों पर क्या कहती है स्टडी?
Zoe Covid Symptom स्टडी के अनुसार, गले में खराश होना ओमिक्रॉन के मरीजों में सबसे पहला और आम लक्षण है. नॉर्व में हुई एक स्टडी में पता चला है कि क्रिसमस पार्टी में हुए कोरोना विस्फोट के बाद जो लोग संक्रमित हुए, उनमें से 72 फीसदी मरीजों को गले में खराश की शिकायत थी. वो करीब तीन दिन तक इससे पीड़ित रहे. इनमें से ज्यादातर लोग mRNA वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके थे.
प्रोफेसर जॉर्ज मोरेनो ने बताया कि उनके पास इलाज के लिए जितने वैक्सीनेटेड मरीज आए, उनमें ओमिक्रॉन के लक्षण काफी हल्के थे और कम दिन तक रहे. वहीं जिन लोगों ने बूस्टर डोज भी ले ली थी उनमें लक्षण सर्दी-जुकाम की तरह थे. वो लोग दो दिन में ही बिल्कुल ठीक हो गए.
वैक्सीन ले चुके लोगों में सबसे पहले दिखता है ये लक्षण
जॉन्स हॉपकिंस ब्लूमबर्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ (HBSPH) के एक्सपर्ट डॉक्टर एंडी पेकोज ने बताया कि ओमिक्रॉन से संक्रमित होने पर वैक्सीनेटेड लोगों में गले की चुभन और कफ का लक्षण पहले दिखता है. डेल्टा की तरह इसमें सुगंध और स्वाद नहीं जाता है. ओमिक्रॉन गले से पहले नाक को संक्रमित करता है.