इंटरनेट पर ऐसी वीडियो की भरमार है जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में एक सॉफ्ट बॉल खिलाड़ी को एक मैच के दौरान अपनी गर्ल-फ्रेंड को चोट का बहाना बनाकर मैदान पर प्रपोज करते देखा गया था. इसके अलावा एक शख्स को डिलीवरी मैन होने का नाटक करके नौकरी की तलाश करते देखा गया, जो नौकरी पाने के लिए डोनट्स के एक बॉक्स में अपना रिज्यूमे रखकर सबको भेज रहा था.

अब, एक न्यूज चैनल पर लाइव डिबेट शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पैनलिस्ट को बोलने का मौका नहीं दिया गया तो उसने लोगों को अपनी आवाजा सुनाने के लिए हैरान कर देने वाली हरकत कर डाली. 

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला पैनलिस्ट को लाइव डिबेट के दौरान जब बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा था, तो उसने बीच में ही खड़े होकर डांस करना शुरु कर दिया और अजीबोगरीब चेहरे भी बनाने लगी. जिससे कि लोगों का ध्यान उसकी ओर जा सके.

देखें Video:


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


जैसे ही पैनलिस्ट बोलने की कोशिश कर रही थी, समाचार एंकर और बहस में भाग लेने वाले दूसरे गेस्ट ने उसे रोक दिया, इस वजह से लोगों का द्यान अपनी ओर खींचने के लिए उस महिला गेस्ट के पास दूसरा कोई तरीका नहीं बचा तो उसने लाइव डिबेट के बीच में ही खड़े होकर डांस करना शुरु कर दिया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.