भारत में 5G नेटवर्क लाने की तैयारियां जोरों पर है। सैमसंग, शाओमी और वीवो जैसी कंपनियां काफी संख्या में हर रेंज के 5जी फोन पेश कर चुकी हैं। इस कड़ी में अब जानी-मानी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) भी 5जी कनेक्टिविटी वाला फोन उतारने की तैयारी कर रही है। यह देश का सबसे सस्ता 5जी फोन होगा। वहीं, जियो का 5जी फोन वीवो, ओप्पो और रियलमी जैसी कंपनियों क कड़ी टक्कर देगा।

jiophone_next.jpg
jiophone next


इतनी हो सकती है Jio के 5G फोन की कीमत :-

एड्रॉइड सेंट्रल की रिपोर्ट के अनुसार, Jio ने 5G कवरेज लागू करने की योजना पूरी कर ली है। कंपनी सबसे पहले 5जी नेटवर्क देश के 13 शहरों में शुरू करेगी। इसके अलावा यह भी माना जा रहा है कि कंपनी की 5जी योजना का एक बड़ा हिस्सा Jio 5G फोन होगा, जिसकी कीमत 10,000 रुपये के आसपास रखी जा सकती है। ये अब तक का सबसे सस्ता फोन होगा। बता दें कि भारतीय बाजार में सबसे सस्ता 5जी फोन मौजूद है, जिसकी कीमत 13,999 रुपये है।


Jio के 5G फोन की स्पेसिफिकेशन :-

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जियो का 5जी फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर के साथ आएगा। यह फोन N3, N5, N28, N40 और N78 5जी बैंड को सपोर्ट करेगा। इसमें 4 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा। यह फोन एंड्रॉइड 11 पर काम करेगा।


अन्य फीचर्स की बात करें तो फोन में 6.5 इंच का एलसीडी एचडी प्लस डिस्प्ले होगा। इसके अलावा फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। इसमें पहला 13 मेगापिक्सल का लेंस और दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर होगा। जबकि सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।

बैटरी और कनेक्टिविटी :-

Jio के 5जी फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दिए जाने की उम्मीद है। इसकी बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसके साथ ही फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी की सुविधा दी जा सकती है।