देश की राजधानी दिल्ली (Delhi Weather) में सर्द हवाओं के चलते अभी हफ्तें भर तक गलन भरी सर्दी (Cold Wave) में ठिठुरना पड़ेगा. वहीं, मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी शुक्रवार तक अधिकतम तापमान 18 डिग्री से कम या आसपास बना रहेगा. इस बीच, हल्की बारिश और घने बादलों के चलते शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री कम रहा जिससे ठंड बढ़ गई. वहीं, हल्की बारिश का सिलसिला लगातार देर रात तक जारी रहा. ऐसे में राजधानी के ज्यादातर इलाकों में शुक्रवार देर रात से हल्की बारिश शुरू हो गई थी. वहीं, सफदरजंग मौसम केंद्र में सुबह 8:30 बजे तक 4.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई. जोकि बाद में भी बूंदाबांदी व बादल छाए रहेय इसके चलते अधिकतम तापमान 14.7 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 7 डिग्री कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस रहा जोकि सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा है.
दरअसल, राजधानी के आसपास के इलाकों में हल्की बारिश और घने बादलों के चलते शनिवार का दिन सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. इससे पहले 15 जनवरी को अधिकतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस रहा था. वहीं, मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार को भी दिल्ली में बूंदाबांदी हो सकती है. जबकि सोमवार सुबह हल्का कोहरा रहेगा. ऐसे में दिन के समय हल्के बादल छाए रहने की संभावना जताई है. IMD के अनुसार रविवार के बाद हवा उत्तर पश्चिमी दिशा यानी उच्च हिमपात वाले इलाके से आएगी. यह हवा अपने साथ बर्फबारी की ठंडक भी लाएगी. इसके चलते सोमवार से न्यूनतम तापमान गिरेगा. ऐसे में शुक्रवार तक न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है.
बर्फीली हवाओं से बढ़ेगी ठिठुरन
वहीं, मौसम पूर्वानुमान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक आरके जेनामनी ने बताया कि ‘बादल और हल्की बारिश के कारण उत्तर पश्चिम भारत में सर्दी बढ़ी है. चूंकि पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी भी इसका प्रमुख कारण है. वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के कारण बादल छुपे रहने और सूरज न निकलने से भी सर्दी बढ़ी है. बीते हफ्तें राजधानी दिल्ली पर एक के बाद एक करके आए 2 पश्चिमी विक्षोभों का असर देखने को मिला. इसके चलते दिल्ली के बड़े हिस्से में बारिश हुई और दिन के ज्यादातर समय घने बादल छाए रहे.
दिल्ली के मौसम का हाल
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में ठंड का असर कम होने का नाम नहीं ले रहा है.मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. जबकि अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. दिल्ली में आज पूरे दिन हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी.