Salman Khan Song Dance with me: सलमान खान का दूसरा म्यूजिक डांस विद मी रिलीज हो गया है। रिलीज होने के कुछ मिनटों में ही गाने को हजारों व्यूज मिल चुके हैं। सलमान खान ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इस गाने को रिलीज किया है। सलमान खान ने इससे पहले अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर गाने का टीजर रिलीज किया था।  

सलमान खान (Salman Khan Dance with me song) के इस गाने को खुद उन्होंने अपनी आवाज दी है। यही नहीं, उन्होंने इस गाने को खुद लिखा भी है। वहीं, गाने का म्यूजिक साजिद- वाजिद ने दिया है। साजिद ने अपने भाई का नाम बतौर सरनेम इस्तेमाल किया है। गाने में सलमान खान अपने डांसिंग मूव्स भी दिखा रहे हैं। गाने में सलमान खान ने शाहरुख खान और आमिर खान के साथ दी गई डांस परफॉर्मेंस की क्लिप भी दिखाई है। इसके अलावा सलमान खान अपने भाई अरबाज खान और सोहेल खान के साथ भी डांस कर रहे हैं।