अगर आपको यात्रा करने का शौक है तो ट्रेन के सफर के आनंद को आप समझ सकते हैं। प्राकृतिक दृश्यों और सफर के बीच की सुंदरता को देखने के लिए ट्रेन बेहतर विकल्प होता है। ट्रेन का सफर आपको यात्रा का आनंद देने के साथ ही रोमांचित भी करता है। हालांकि अक्सर लोग भारत की ट्रेनों की स्थिति देख रेल यात्रा से बचते हैं लेकिन अगर ट्रेन का सफर ही किसी खूबसूरत जगह जितना आनंद दे तो? दुनिया में कुछ ट्रेनें हैं, जो किसी महल से कम नहीं। ये ट्रेन आपको लग्जरी होटल में रहने का आभास कराएंगी। इन ट्रेनों में सफर के दौरान आप राजशाही होने का अनुभव कर सकते हैं। ट्रेन में हर तरह की सुविधा आपके लिए होगी। खूबसूरत कमरे से लेकर अच्छे खाने का स्वाद भी आपको ट्रेन में मिल जाएगा। हालांकि ये ट्रेन अपनी विलासिता के अलावा एक और चीज के लिए प्रसिद्ध हैं, वह है इनके महंगे टिकट। इन ट्रेनों को दुनिया की सबसे महंगी ट्रेन कहा जाता है। जानिए दुनिया की सबसे महंगी ट्रेनों के बारे में, जिनकी सवारी है बहुत लग्जरी।

भारत की सबसे महंगी और लग्जरी ट्रेन का नाम है महाराजा एक्सप्रेस। इस ट्रेन के अंदर का नजारा महल जैसा है, जहां प्रवेश करते ही आपको राजा-महाराजाओं के दौर की याद आ जाएगी। इस ट्रेन के कंपार्टमेंट किसी लग्जरी कमरे जैसे हैं, वहीं ट्रेन में शाही खान पान के लिए खूबसूरत रेस्टोरेंट है। ट्रेन अंदर से पूरी की पूरी एंटीक और रॉयल्टी से भरपूर है।

ब्रिटेन की रॉयल स्कॉट्समैन ओरिएंट-एक्सप्रेस होटल द्वारा संचालित होती है। इस ट्रेन से आप पूरे यूके की यात्रा कर सकते हैं। 7 से 8 दिन के सफर में आपको विलासिता का पूरा मजा मिलेगा। इस लग्जरी ट्रेन में सीमित सीटें हैं, जिसके कारण सफर में मात्र 36 यात्री ही एक बार में शामिल हो सकते हैं। इस ट्रेन में सफर के लिए आपको पहले से बुकिंग करानी पड़ती है।

महाराजा एक्सप्रेस के अलावा भारत की पैलेस ऑन व्हील्स नाम की ट्रेन भी सबसे महंगे रेल सफर के लिए मशहूर है। इस लग्जरी ट्रेन में सोने के लिए शानदार कंपार्टमेंट और उससे जुड़ा बड़े बाथरूम की सुविधा है। नाम की तरह की यह पहिए पर चलने वाले शाही पैलेस की तरह है, जिस पर शाही और लजीज खाना परोसा जाता है।

दुनिया की सबसे महंगी रेल सवारी के लिए मशहूर ट्रेनों में यूरोप की ट्रेन भी शामिल है। वेनिस सिम्पलॉन ओरिएंट एक्सप्रेस (वीएसओई) नाम की इस लग्जरी ट्रेन के जरिए यात्री प्रमुख यूरोपीय पर्यटन स्थलों की सैर कर सकते हैं। ये ट्रेन आपको पेरिस से इस्तांबुल और इस्तांबुल से वेनिस की यात्रा का शानदार पैकेज देती है। 5-6 दिन की यात्रा में आपको ट्रेन के अंदर सुपर स्टाइलिश कैरिज, केबिन सूट और डबल केबिन में रहने का मौका मिलता है।