देशभर में कोरोना वायरस एक बार फिर तेज़ी से फैल रहा है. आम आदमी से लेकर फिल्मी सेलेब्स तक इस महामारी का शिकार हो रहा है. बॉलीवुड की दुनिया में भी कोरोना ने अपने पांव पसारे हैं. अब बी टाउन की फेमस और दिग्गज एक्ट्रेस काजोल भी कोरोना संक्रमित (Kajol tests positive for Covid-19) हो गई हैं.
काजोल ने कुछ मिनट पहले ही अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट शेयर की और बताया कि वो कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. काजोल ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की तस्वीर साझा की और लिखा- ‘पॉजिटिव पाई गई हूँ. मैं नहीं चाहती कोई मेरी रूडोल्फ नाक देखें इसलिए दुनिया की सबसे प्यारी मुस्कान को देखते हैं. मिस यू न्यासा देवगन’. काजोल के इस पोस्ट पर लोग उन्हें हिम्मत दे रहे हैं और उनकी रिकवरी की दुआ भी कर रहे हैं.
बॉलीवुड में अब तक कई लोग कोरोना के चपेट में आए हैं. फिल्मी दुनिया पर कोरोना का साया अब तक मंडरा रहा है. बता दें कि काजोल नब्बे की दशक की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं. काजोल ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत महज़ 16 साल की उम्र में ही कर दी थी. उनकी पहली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म बेखुदी थी. काजोल अब तक के अपने फ़िल्मी सफर में छः फिल्मफेयर अवार्ड अपने नाम कर चुकीं हैं.