धार्मिक शास्त्रों के अनुसार सूर्यदेव की साधना का अक्षय फल मिलता है। सच्चे मन से की गई साधना से प्रसन्न होकर भानु देव अपने भक्तों को सुख-समृद्धि, मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा, सरकारी नौकरी एवं अच्छी सेहत का आशीर्वाद प्रदान करते हैं। जो जातक सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं उन्हें तो सूर्य देव की उपासना अवश्य ही करनी चाहिए।  


रविवार का दिन सूर्यदेव को समर्पित होता है। इसी दिन सूर्यदेव की उपासना करनी चाहिए। ज्योतिष में रविवार के उपाय से सूर्य देव का आशीर्वाद प्राप्त होता है और जातकों को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। तो चलिए जानते हैं सूर्यदेव को मनाने के लिए रविवार के दिन क्या-क्या उपाय करने चाहिए।

सूर्यदेव की करें आराधना
यदि आपको धन, वैभव और यश की चाहत है तो रविवार के दिन प्रत्यक्ष देवता सूर्य की साधना करना न भूलें। इस दिन भगवान सूर्य की विधि-विधान से पूजा-आराधना और व्रत करने से तमाम तरह की बाधाएं दूर होती हैं और सरकारी नौकरी, कारोबार में सफलता मिलने लगती है।

सूर्य भगवान को जल चढ़ाएं
रविवार के दिन सूर्य देव को जल चढ़ाना चाहिए। एकदम नहा-धोकर के यह उपाय सूर्योदय के समय करना चाहिए। सिर्फ रविवार ही नहीं, बल्कि नित्य सूर्य देव को जल अर्पित करना चाहिए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जल चढ़ाने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं।

सूर्य के इस मंत्र से पूरी होगी मनोकामना 
सूर्य की साधना में मंत्रों का जप करने से मनोकामनाएं शीघ्र पूर्ण होती है। सुख-समृद्धि, अच्छी सेहत और सरकारी नौकरी पाने के लिए सूर्य ग्रह के मंत्र बेहद कारगर होते हैं। ये मंत्र आपके भीतर एक नई ऊर्जा का संचार पैदा करते हैं। सूर्य मंत्र -

एहि सूर्य सहस्त्रांशो तेजोराशे जगत्पते।
अनुकम्पय मां भक्त्या गृहणाध्र्य दिवाकर।।

ॐ घृणि सूर्याय नमः।।
ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पतेए अनुकंपयेमां भक्त्याए गृहाणार्घय दिवाकररू।।
ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ।।