नशे में धुत एक सिपाही सोमवार को रोडवेज बस डिपो से पुलिस लाइन गेट तक लोगों पर वर्दी का रौब झाड़ता रहा। वह राहगीरों को मारने के लिए कभी लाठी तानता रहा तो कभी आने-जाने वाली महिलाओं के साथ अभद्रता करता रहा। उसकी हरकत देख पुलिसकर्मी रास्ता बदलते नजर आए। मामले की जानकारी होने के बाद भी अफसरों ने कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाई।

सोमवार दोपहर रोडवेज डिपो से एक सिपाही हाथ में लाठी लेकर पुलिस लाइन की ओर जा रहा था। वह कभी बीच सड़क पर तो कभी किनारे चल रहे राहगीरों के ऊपर लाठी तानता रहा। इस दौरान मवेशियों को भी पीटता रहा। जबरन ई-रिक्शा रुकवा लेता था। करीब आधे घंटे तक वह डिपो से लेकर पुलिस लाइन गेट तक लोगों को मारने के लिए दौड़ाता रहा। सड़क किनारे आने-जाने वाली महिलाओं के साथ अभद्रता करता रहा। उसकी हरकत देख महिलाएं बचने का प्रयास करती रहीं।

अंबेडकर चौराहे से आगे बढ़ने पर कुछ लोगों ने सिपाही को रोकने का प्रयास किया, मगर वह सभी को धमकाते हुए आगे बढ़ता रहा। इस दौरान लोग उसकी करतूत को मोबाइल में कैद करते रहे। इस बाबत सीओ सिटी अभय पांडेय का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। यदि पुलिसकर्मी उनके यहां का है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए संस्तुति की जाएगी।