इस वक्त एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। भारत सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। रेलवे एनटीपीसी CBT 2 और ग्रुप D की CBT 1 परीक्षा पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) फिलहाल इन दोनों परीक्षाओं का आयोजन नहीं करेगा।

रेलवे की NTPC परीक्षा और ग्रुप D लेवल 1 की परीक्षाओं के उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। आपको बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कटेगरी (NTPC) के दूसरे स्तर की CBT 2 और ग्रुप D यानि RRC के लेवल 1 के पहले स्तर की परीक्षाओं का आयोजन होने वाला था। लेकिन छात्रों के आंदोलन को देखते हुए इसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।

दोनों ही भर्ती परीक्षाओं का आयोजन फरवरी 2022 के दौरान किया जाना था। समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) के हवाले से यह खबर प्रकाशित की गई है। पीटीआई के मुताबिक रेलवे के प्रवक्ता द्वारा यह बात अब से थोड़ी देर पहले कही गई है।

रेलवे भर्ती बोर्ड के आधिकारिक प्रवक्ता ने जानकारी दी कि दोनों ही परीक्षाओं के आयोजन पर उम्मीदवारों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के चलते रोक लगाई गई है।