Bamanwas Weather Update: राजस्थान के उपखंड क्षेत्र बौंली में इन दिनों जारी भीषण सर्दी ने वर्षों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. हफ्तेभर से न्यूनतम तापमान 6 से 8 डीग्री सेल्सियस के चलते जनजीवन खासा प्रभावित होने लगा है. वहीं विगत रात एकाएक बदले मौसम के मिजाज के चलते किसानों की चिन्ता भी बढ़ने लगी है. क्षेत्र में विगत रात हुई बारिश के बाद एक बार फिर ओलावृष्टि और बारिश की आशंका के चलते फसलों पर संकट मंडराने लगा है.

उपखंड मुख्यालय बौंली पर विगत रात 5 एमएम बारिश दर्ज की गयी है. मुसलसल बारिश के दौर के चलते क्षेत्र में वर्षों बाद ऐसी सर्दी देखी गयी मसलन लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी खासी प्रभावित होने लगी है. पूर्व में हुई 28 एमएम बारिश के बाद हफ्तेभर से जारी कोहरे के कहर से वाहनों की रफ्तार थम सी गयी है. आज सुबह से ही एक बार फिर बौंली कस्बा कोहरे के आगोश में नजर आया.

विजयगढ़ पहाड़ी कोहरे की चादर ओढ़े नजर आई. घने कोहरे के चलते दृश्यता पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है जिससे सडके सुनसान नजर आईं. वहीं सडकों पर परिवहन कर रहे वाहनचालक दिन में भी हैडलाइट्स ऑन कर परिवहन करते नजर आ रहे हैं. लगातार सर्दी के चलते देहाती जीवन तो मानो अलाव के इर्द-गिर्द सिमटा नजर आ रहा है. बाजारों में या तो दुकानें देरी से खोलीं जा रहीं है या फिर दुकानदारों को अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जतन करते देखा जा रहा है.

 

पूर्ण यौवन पर शीत ऋतु के प्रकोप जीवन की रफ्तार को थाम सा लिया है. लगातार सर्दी के चलते मौसमी बीमारियों का भी प्रकोप बढ़ता जा रहा है वहीं बुजुर्गों और दिल के मरीजों की जान पर बन आई है. कोरोना की तीसरी लहर में सरकार द्वारा भले ही लॉकडाउन नहीं लगाया गया है लेकिन कडकडाती ठण्ड के चलते लोग घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं.

मौसम विभाग द्वारा जारी की गयी बारिश की चेतावनी और विगत रात शुरू हुए बारिश के दौर ने लोगों की चिन्ता और बढ़ा दी है. जनवरी माह में सर्दी से राहत की उम्मीदें दूर दूर तक नजर नहीं आ रहीं हैं. लगातार कोहरे और औस के चलते अब तक फसलों पर सकारात्मक असर देखा जा रहा है लेकिन सतत कोहरा, बारिश और सर्दी से आगामी समय में फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव की आशंका बनी हुई है.