राजस्थान में पिछले 5 दिनों से चल रही मावठ का दौर आज थम गया। बारिश, बादल से घिरा आसमान आज साफ नजर आने और तेज धूप निकलने से लोगों को काफी सुकून मिला। हालांकि सर्दी से लोगों को अब भी कोई खास राहत नहीं मिली। सुबह से चल रही बफीर्ली हवाओं के कारण ठंड का असर तेज है। वहीं, माउंट आबू में पारा माइनस 3 डिग्री पर पहुंच गया। यहां गमले में रखा पानी तक जम गया।

शीतलहर के कारण जयपुर, अलवर समेत कई जिलों में रात का पारा 7 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। मौसम विभाग की माने तो आगामी 14 जनवरी तक प्रदेश में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। इस बीच उत्तरी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़ के अलावा शेखावाटी बेल्ट, जयपुर, अलवर एरिया में अगले दो-तीन दिन शीतलहर चल सकती है।

जयपुर मौसम केन्द्र से जारी रिपोर्ट को देखे तो आज डूंगरपुर, सवाई माधोपुर काे छोड़कर सभी शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। रविवार की तुलना में आज जयपुर, अलवर, कोटा, जोधपुर, अजमेर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, सीकर में तापमान में गिरावट, जबकि उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर में मामली बढ़ोतरी हुई। अलवर में रविवार को न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस था, जो आज गिरकर 6.2 पर पहुंच गया। सबसे कम तापमान सीकर, भीलवाड़ा में 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

जोधपुर में भी सर्दी का असर दिख रहा है। यहां भी रात का पारा 10 डिग्री से नीचे आ गया है।

धूप निकलने से लोगों को मिला सुकून
पिछले 5 दिन से बादल छाने और बारिश, ओलो का दौर चलने से लोग खासे परेशान हो गए। धूप का इंतजार कर रहे लोगों को आज काफी सुकून मिला। सर्दी से बचने के लिए लोग सुबह से धूप तापते नजर आए। पिछले तीन-चार दिनों से पूरे राज्य में बारिश होने से जहां लोगों की परेशानी बढ़ी, वहीं, ओले गिरने से किसानों को भी काफी नुकसान हुआ।

अब आगे क्या?
जयपुर मौसम केन्द्र की माने तो आगामी दिनों में जयपुर में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा और इसी तरह धूप खिलेगी। तापमान में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। हालांकि दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन राजस्थान के उत्तरी हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप रहने की आशंका जताई है। वहीं इसी एरिया में कुछ जगहों पर घना कोहरा छाने का अभी अलर्ट जारी किया है।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

शहरअधिकतमन्यूनतम
सीकर11.24
भीलवाड़ा194
फतेहपुर12.74.4
चित्तौड़गढ़19.64.6
नागौर14.85
पिलानी14.35.9
अजमेर16.56.1
पाली24.86.2
अलवर18.76.2
चूरू15.36.3
जोधपुर16.86.4
हनुमानगढ़16.36.5
बीकानेर176.6
गंगानगर16.56.8
जालौर20.46.8
बूंदी19.26.8
उदयपुर20.27
जयपुर187.1
टोंक19.87.6
बारां20.67.9
जैसलमेर17.27.7
कोटा19.68
बाड़मेर20.89.3
डूंगरपुर23.210.3
सवाई माधोपुर20.711.3