कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूल खोलना मुश्किल हो रहा है। ताजा खबर उत्तराखंड के आ रही है जहां 31 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है। उत्तराखंड सरकार ने बढ़ते COVID-19 मामलों को देखते हुए कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद करने की घोषणा की है। साथ ही प्रदेश में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात के कर्फ्यू का ऐलान किया गया है। 12 वीं कक्षा तक के सभी आंगनवाड़ी केंद्र और शैक्षणिक संस्थान बंद हैं, ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी।
School Closed in UP: यूपी में 30 जनवरी तक स्कूल बंद
यूपी में सभी स्कूलों को अब 30 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने पहले 14 जनवरी तक प्राइमरी, बेसिक व माध्यमिक स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया था। इसके बाद 22 जनवरी तक डिग्री कालेज तथा यूनिवर्सिटी को बंद किया गया। अब इसको बढ़ाकर 30 जनवरी तक कर दिया गया है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और हापुड़ सहित पूरे यूपी में इस गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सरकार ने कोरोना के चलते राहत देते हुए स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया है, सिर्फ ऑनलाइन क्लासेज ही लगेंगी। गौरतलब है कि यूपी सरकार ने 31 दिसंबर से 16 जनवरी तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित किया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 23 जनवरी कर दिया गया था। अब इसे बढ़ाकर 30 जनवरी कर दिया गया है। विधानसभा चुनाव के लिए शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों का स्कूल आना अनिवार्य है।