कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए पुडुचेरी में सभी स्कूल-कॉलेज 31 जनवरी तक के लिए बंद रखने का फैसला किया गया है. केंद्र शासित प्रदेश के गृह एवं शिक्षा मंत्री ए नमसिवायम ने मंगलवार को ये जानकारी दी.

शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से मुखातिब नमसिवायम ने कहा, ‘‘सरकार दसवीं और बारहवीं के अलावा कॉलेज छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाओं का संचालन कर रही थी, क्योंकि देश में 15 से 18 साल तक के बच्चों का टीकाकरण शुरू किया जा चुका है. हालांकि, केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण की मौजूदा स्थिति को देखते हुए सभी स्कूल-कॉलेज को 31 जनवरी तक बंद करने का फैसला किया गया है.''

कोरोना के मामलों में आई तेजी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


देश में कोरोना वायरस के मामलों में काफी तेजी आ रही है. जिसके कारण कई सारे राज्यों में पहले से ही स्कूलों को बंद कर दिया गया है. वहीं बच्चों का टीकाकरण अभियान भी देश में तेजी से चलाया जा रहा है.