केंद्र सरकार के श्रम विभाग ने एनपीएस ट्रेडर्स स्कीम (NPS Traders Scheme) की शुरुआत की है. इस स्कीम को ई-श्रम (e-Shram) के माध्यम से ही प्रचारित किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग जुड़ सकें. इस स्कीम का पूरा नाम है-नेशनल पेंशन स्कीम फॉर ट्रेडर्स एंड सेल्फ इंप्लॉइड पर्सन्स योजना. यह एक सरकारी पेंशन स्कीम (Pension scheme) है जिसमें उम्रदराज लोगों को सामाजिक सुरक्षा के साथ पेंशन दिए जाने का भी प्रावधान है. दुकानदार, रिटेल ट्रेडर्स और स्वरोजगार करने वाले लोगों के लिए यह पेंशन स्कीम शुरू की गई है.

इस योजना का लाभ स्वरोजगार, दुकानदार, रिटेल दुकानदार और अन्य व्यापारी उठा सकते हैं. इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. इस योजना का लाभ वही व्यापारी ले सकता है जिसका सालाना टर्नओवर 1.5 करोड़ से ज्यादा न हो. सरकार एनपीएस ट्रेडर्स स्कीम के अंतर्गत लोगों को 3,000 रुपये की पेंशन देती है.

क्या हैं जरूरी शर्तें

ई-श्रम पोर्टल पर एनपीएस ट्रेडर्स स्कीम के लिए जरूरी शर्तों का जिक्र किया गया है. पहली शर्त उम्र की है जिसमें वही व्यक्ति एनपीएस ट्रेडर्स स्कीम के लिए अप्लाई कर सकता है जो 18-40 साल के बीच का हो. दूसरी शर्त इनकम की है जिसमें स्कीम के आवेदक की सालाना कमाई 1.5 करोड़ से अधिक नहीं होनी चाहिए. जो आवेदक इस स्कीम से जुड़ना चाहता है वह एनपीएस, ईएसआईसी या ईपीएफओ का मेंबर नहीं होना चाहिए. साथ ही, आवेदक इनकम टैक्स पेयी नहीं होना चाहिए. यानी कि कमाई पर टैक्स की देनदारी नहीं होनी चाहिए.

 

कौन लोग ले सकते हैं फायदा

एनपीएस ट्रेडर्स स्कीम में व्यापारी, ट्रेडर्स, दुकानदार या स्वरोजगार वाले लोगों को गारंटी तौर पर 3000 रुपये की पेंशन दी जाती है. यह एक ऐक्छिक पेंशन स्कीम है जिसमें कोई व्यक्ति अपनी मर्जी से जुड़ना चाहे तो जुड़ सकता है. एक आंकड़े के मुताबिक देश में लगभग 3 करोड़ व्यवसायी और स्वरोजगारी लोग हैं. एनपीएस ट्रेडर्स स्कीम में इन लोगों को पेंशन का लाभ देना है. स्कीम से जुड़ने वाले लोगों को 60 साल की आयु के बाद 3000 रुपये प्रति माह पेंशन मिलेगी. यह पूरी तरह से स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना है. अर्थात इस योजना में आवेदक को भी कुछ रुपये हर महीने जमा करने होंगे.

आपको कितना जमा करना होगा

इस स्कीम में भारत सरकार का भी पैसा लगेगा. भारत सरकार अपनी तरफ से राशि जोड़कर योजना के लाभार्थियों को 3000 रुपये की पेंशन देगी. योजना से जुड़ने वाले लोगों को हर महीने 55 से 200 रुपये तक जमा करना होगा. बाद में उस व्यक्ति को पेंशन का भुगतान एलआईसी की तरह से किया जाएगा. योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800 267 6888 पर फोन कर सकते हैं. इस योजना से जुड़ने की इच्छा रखने वाले लोग नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर में नामांकन कर सकते हैं. इस योजना से जुड़ने के लिए सेल्फ एनरोलमेंट कर सकते हैं. इसके लिए आपको मोबाइल नंबर और ओटीपी देना होगा. सीएससी कनेक्ट के जरिये भी एनपीएस ट्रेडर्स स्कीम से जुड़ सकते हैं.