नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) देश में कोरोना की रफ्तार थोड़ी कम होती दिख रही है लेकिन, मौत के आंकड़े डरवाने हैं। जहां देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 लाख 35 हजार 532 नए केस सामने आए हैं वही 871 लोगों की मौत हो गई।
आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटों में 3 लाख 35 हजार 939 मरीज ठीक हुए हैं । जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 83 लाख 60 हजार 710 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं
.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 20,04,333 हो गई है। कोरोना का पॉजिटिविटी रेट भी 13.39 प्रतिशत पहुंच गया है।