दिल्ली में बारिश के बाद अब शीतलहर का कहर देखने को मिल रहा है, जिससे सर्दी और बढ़ गई है। पिछले दो दिनों की बारिश समेत जनवरी में रिकॉर्ड टूट गया है। 122 साल बाद जनवरी में इतनी ज्यादा बारिश हुई है। इसी के चलते दिल्ली-एनसीआर समेत देश के बड़े हिस्से सर्दी काफी बढ़ गई है। यही नहीं मौसम विभाग के मुताबिक अभी राहत नहीं मिलने वाली है। शनिवार और रविवार को बारिश के बाद सोमवार की सुबह कोहरे की चादर में लिपटी हुई है। यही नहीं आज भी पूरे दिन लोगों को सूर्य देवता के दर्शन होने मुश्किल हैं। दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के बड़े इलाके में आज दोपहर तक कोहरा छाए रहने के आसार हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन तक ऐसी ही स्थिति रहेगी। यही नहीं 26 और 27 जनवरी को शीतलहर तेज हो सकती है। इसके चलते पारा और लुढ़क सकता है। साफ है कि इस महीने सर्दी से निजात नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने ट्वीट कर बताया कि मध्य प्रदेश में भी अगले तीन दिनों तक जबरदस्त कोहरा रहने वाला है। राजधानी दिल्ली में इस साल जनवरी महीने में बदरा जमकर बरसे हैं। इस महीने अब तक 88.2 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, देश में वर्ष 1901 के बाद यानी 122 वर्षों में जनवरी में हुई यह सबसे अधिक बारिश है। इसकी वजह एक के बाद एक आए पश्चिमी विक्षोभ को माना जा रहा है।