Hanuman Ji Ke Totke: माता सीता के आर्शिवाद से हनुमानजी (Hanuman Ji) अमरतत्व प्राप्त देवता है। हिन्दू धरम शास्त्रों में कई सरल से हनुमान जी के टोटके (Hanuman Ji Ke Totke) बताये गए जो करने से हनुमान जी प्रसन्न होकर अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
Hanuman Ji Ke Totke: माता सीता के आर्शिवाद से हनुमानजी (Hanuman Ji) अमरतत्व प्राप्त देवता है। मान्यता है कि भगवान हनुमान (Hanuman) आज भी जाग्रित अवस्था में हैं। इसीलिए वे साक्षात् अपने भक्तों की समस्याओं का समाधान कर उनकी रक्षा करते हैं। हिन्दू धरम शास्त्रों में कई सरल से हनुमान जी के टोटके (Hanuman Ji Ke Totke) बताये गए जो करने से हनुमान जी प्रसन्न होकर अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।

भगवान राम ने भक्तों की रक्षा और उनके कल्याण के लिए हनुमान जी को इस पृथ्वी लोक में वास करने को कहा था और तभी से हनुमान जी इस कलियुग में सदा सहाय हुए हैं। आज इस संसार में ऐसे भी लोग हैं जिन पर आये बड़े से बड़े कष्ट और विपत्ति भी हनुमान जी के नाम लेते ही दूर हो गई है। हनुमान जी बड़ी से बड़ी समस्या का निवारण करते हैं। हनुमान जी की उपासना से निरोगी काया का आशीर्वाद मिलता है।
साथ ही हनुमान शक्ति, शांति, बुद्धि और भक्ति के देवता हैं तथा शनि परिश्रम के कारक ग्रह हैं और हनुमान श्रम करने के लिए पर्याप्त शक्ति प्रदान करते हैं। हनुमान जी प्रसन्न हों तो शनि देव भी स्वतः प्रसन्न होते हैं। इसलिए शनि को मनाने के लिए हनुमान को भी पूजा जाता है। हनुमान जी का पूजन बड़ी ही पवित्रता के साथ करना आवश्यक है।
राम भक्त हनुमान जी की कृपा से आराधक के जीवन में आने वाले मृत्यु तुल्य कष्टों का भी सरलता से निवारण हो जाता है।हनुमान जी की कृपा प्राप्त कर आप धन, विजय और आरोग्य प्राप्त कर सकते हंै। इसी ध्येय हेतु हनुमान जी के पूजन के अचूक उपाय (Hanuman Ji Ke Achuk Upay) यहां बता रहे हैं।
1- रोज रात को सोते समय हनुमान जी की तस्वीर के सामने मिटटी के दीपक में सरसों के तेल का दिया जलायें और हनुमान चालीसा का पाठ करें।
2- धन आगमन मार्ग को बाधारहित करने के लिए रामायण या श्रीरामचरित मानस का पाठ करें या रोजाना इनके दोहे पढ़ें। साथी ही रोजाना हनुमान जी को धूप-अगरबत्ती व फूल अर्पित करें।
3- अपने घर की उत्तर दिशा में हनुमान जी तस्वीर टांगे जिससे उनका मुख दक्षिण दिशा की तरफ देखते हुए हो, और उस तस्वीर की रोज पूजा करें।
4- हर मंगलवार और शनिवार को हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान जी को पान अर्पित करें।
5- हर मंगलवार और शनिवार को हनुमान मंदिर में जाकर 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें।
8- मंगलवार या शनिवार को 11 पीपल के पत्ते लेकर साफ जल से धो लें। इन पत्तों पर चंदन से या कुमकुम से श्रीराम का नाम लिखें। इसके बाद हनुमानजी के मन्दिर जाएं और उन्हें ये पत्ते अर्पित कर दें। ऐसा करने से जीवन के सारे दुख दूर होंगे।
9- हर मंगलवार और शनिवार को किसी भी हनुमान मंदिर में 11 काले उड़द के दाने, सिंदूर, चमेली का तेल, फूल, प्रसाद अर्पित करें। साथ ही सुन्दरकांड का पाठ या हनुमान चालीसा का पाठ करें।
6- कर्ज मुक्ति के लिए नारियल पर लाल चन्दन से स्वस्तिक बनाकर हनुमान मंदिर में हनुमानजी को अर्पित करें और उनके सामने ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करें।
7- रोग मुक्ति के लिए मंगलवार के दिन एक साबुत पानी वाला नारियल लेकर रोगी के सिर पर से 21 बार उसार कर हनुमान जी के मंदिर में आग में जला दें और हनुमान जी की मूर्ति के सर का सिंदूर सीधे हाथ के अगुठे से लेकर माता सीता जी के चरणों में लगाएं।
10- मंगलवार-शनिवार को हनुमानजी का विधिवत पूजन करने से सभी प्रकार के कष्ट और क्लेश नष्ट हो जाते हैं। इसके साथ ही कुंडली में मंगल एवं शनि के अशुभ प्रभाव भी दूर हो जाते हैं।
11- एक नारियल पर सिन्दूर, मौली, अक्षत अर्पित कर पूजन करें। फिर हनुमान जी के मन्दिर में चढ़ा आएं, धन लाभ होगा।