महीने के पहले द‍िन एलपीजी गैस स‍िलेंडर (LPG Gas Cylinder Price) की कीमत में बड़ी ग‍िरावट आई है. दूसरी तरफ तीन महीने से भी ज्‍यादा समय से पेट्रोल-डीजल के रेट में स्‍थ‍िरता बनी हुई है. इससे आम आदमी को बड़ी राहत म‍िली है. इस बार एलपीजी स‍िलेंडर के रेट में 91.5 रुपये की ग‍िरावट आई है. 1 स‍ितंबर को इंड‍ियन ऑयल (Indian Oil) की तरफ से जारी कीमतों के अनुसार राजधानी द‍िल्‍ली में 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर (LPG Commercial Cylinder Price) 91.5 रुपये सस्ता हो गया. स‍िलेंडर के ल‍िए आज से 1885 रुपये चुकाने होंगे. पहले यह स‍िलेंडर 1976.50 रुपये का था.



आज के ताजा रेट
यह लगातार पांचवा मौका है जब कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कमी आई है. मई में 2354 रुपये की र‍िकॉर्ड कीमत पर पहुंचने वाला 19 क‍िलो का स‍िलेंडर द‍िल्‍ली में 1885 का हो गया है. राजधानी द‍िल्‍ली में अब इसके ल‍िए 1976.50 की बजाय 1885 रुपये देने होंगे. इसी तरह कोलकाता में 2095.50 के बजाय 1995.50 रुपये, मुंबई में 1936.50 के बजाय 1844 रुपये और चेन्‍नई में 2141 के बजाय 2045 रुपये देने होंगे. 14.2 क‍िलो वाला गैस स‍िलेंडर द‍िल्‍ली में 1053 रुपये का म‍िल रहा है.

लगातार पांचवी बार कम हुआ रेट
कमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर की कीमत में लगातार पांचवी बार ग‍िरावट देखी गई है. 19 मई 2022 को 2354 रुपये की र‍िकॉर्ड कीमत पर पहुंचने वाला गैस स‍िलेंडर 1 जून को 2219 रुपये का हुआ. इसके एक महीने बाद स‍िलेंडर की कीमत में 98 रुपये की कमी आई और यह 2021 रुपये का हो गया. 6 जुलाई को तेल कंपन‍ियों ने इस स‍िलेंडर की कीमत घटाकर 2012.50 रुपये कर दी. 1 अगस्‍त से यह स‍िलेंडर 1976.50 रुपये का म‍िलने लगा. अब 1 स‍ितंबर को 1885 रुपये का हो गया. कीमत में लगातार ग‍िरावट आने से महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को राहत म‍िली है.

200 रुपये प्रत‍ि स‍िलेंडर की सब्‍सिडी
प‍िछले द‍िनों सरकार ने जनता को महंगाई से राहत देने के ल‍िए उज्जवला योजना के तहत 200 रुपये प्रत‍ि स‍िलेंडर की सब्‍सिडी देने का ऐलान क‍िया था. यह सब्सिडी सालाना 12 सिलेंडर तक ही मिलेगी. सरकार के इस कदम से 9 करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं को फायदा हुआ है.