आज प्रो कबड्डी लीग 2022 (नौवें सीजन) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन हो रहा है। मुंबई में होने वाले इस प्लेयर्स ऑक्शन में तकरीबन 500 खिलाड़ियों में से सभी 12 फ्रेंचाइजी टीमें अपनी पसंद के खिलाड़ियों को खरीदने के लिए उतरी हैं।
आपको बता दें कि इस नीलामी से पहले तकरीबन 111 खिलाड़ियों की टीमें पहले से रिटेन कर चुकी हैं। इनमें सिर्फ एक खिलाड़ी विदेशी है जो ईरानी है। खिलाड़ी ऑलराउंडर, रेडर और डिफेंडर की कैटेगरी में बांटे गए हैं। कैटेगरी इस प्रकार हैं-
ए कैटेगरी - 30 लाख रुपये
बी कैटेगरी - 20 लाख रुपये
सी कैटेगरी - 10 लाख रुपये
डी कैटेगरी - 6 लाख रुपये
सभी टीमों के पास 4.4 करोड़ रुपये का बजट होगा खर्च करने के लिए। हर फ्रेंचाइजी को कम से कम अपनी टीम में 18 खिलाड़ी और ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ी रखने होंगे। ये पीकेएल ऑक्शन आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, जबकि इसकी ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप डिजनी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
पटना पाइरेट्स ने रेडर सचिन को अपनी एफबीएम का इस्तेमाल करके रिटेन किया।
पीकेएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी प्रदीप नरवल की 30 लाख के बेस प्राइस के साथ एंट्री हुई और उनको यूपी योद्धा ने एफबीएम का इस्तेमाल करते हुए 90 लाख रुपये में खरीदा।
अभिषेक सिंह का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था। उनको तेलुगु टाइटंस ने 60 लाख रुपये में खरीदा।
अब कैटेगरी-ए के रेडर्स की बोली की बारी।
तेलुगु टाइटंस ने सुरजीत सिंह को 50 लाख रुपये में खरीदा।
संदीप ढुल को दबंग दिल्ली ने 40 लाख में खरीदा।
प्रवेश बैंसवाल को तेलुगु टाइटंस ने 62 लाख रुपये में खरीदा।
रोहित गुलिया को पटना पाइरेट्स ने उनके 30 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा।
पीकेएल इतिहास के सबसे सफल ऑलराउंडर दीपक हूडा को बंगाल वॉरियर्स ने 43 लाख रुपये में खरीदा।
संदीप नरवल को किसी ने नहीं खरीदा।
विदेशी ऑलराउंडर सुल्तान फजेल अत्राचली को पुणेरी पलटन ने 1 करोड़ 38 लाख रुपये में खरीदा। वो पीकेएल इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे विदेशी बने। अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा।
नबीबख्श को पुनेरी पलटन ने 87 लाख रुपये में खरीदा।
12 टीमें 500+ खिलाड़ियों के लिए बाजी लगाने को तैयार।