नोएडा ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी में मचे बवाल के बाद अब गालीबाज गुंडे श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) के खिलाफ योगी सरकार का बुलडोजर ऐक्शन शुरू हो गया है। रविवार की रात लगातार दूसरे दिन हुए हंगामे के बाद सोमवार की सुबह पुलिस और प्रशासन के साथ बुलडोजर भी सोसाइटी पर पहुंच गया। साथ में हथौड़ा लेकर कर्मचारी भी पहुंचे। महिला के साथ गालीगलौच और अभद्रता करने वाला श्रीकांत त्यागी अभी भी फरार है। उसके अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का हथौड़ा चल रहा है। वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाते हुए योगी जिंदाबाद के नारे लगाए।
रात में हुए बवाल के बाद सोमवार की सुबह ही बुलडोजर और साथ में हथौड़ा फावड़ा लिए हुए कर्मचारी भी पहुंचे। श्रीकांत त्यागी के अवैध अतिक्रमण को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई। बुलडोजर से आरोपी के अतिक्रमण को तोड़ा गया। साथ ही ग्राउंड फ्लोर के फ्लैट के सामने लगे पेड़ों को भी उखाड़ फेंका गया।
दरअसल, दो दिन पहले श्रीकांत त्यागी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह नोएडा की एक पॉश सोसाइटी में महिला के साथ गालीगलौच का मामला सामने आया था। इसके बाद यह मामला कल रात फिर से बढ़ गया जब फरार चल रहे त्यागी से जुड़े हुए कुछ गुंडे सोसाइटी में पहुंच गए। इसके बाद सांसद महेश शर्मा और पुलिस और डीएम मौके पर पहुंच गए। करीब आधा दर्जन हंगामा करने वालों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है। लेकिन मामला अब काफी गरमा गया है। सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के कड़े रुख के बाद पहली गाज फेस-2 के थाना प्रभारी पर गिरी है।
सेक्टर 93 बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में महिला से अभद्रता के मामले में केस दर्ज होने के बाद फरार चल रहे कथित बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी की तलाश के लिए कमिश्नरेट पुलिस का पूरा महकमा लगा हुआ है। घटना के 3 दिन बाद भी नेता की भनक तक पुलिस को नहीं लग पाई है। पुलिस ने शनिवार को फरार नेता की पत्नी और उनके ड्राइवर, मैनेजर को हिरासत में लेकर करीब 6 घंटे तक पूछताछ की है, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। पत्नी को अभी भी घर में हिरासत में रखा गया है।