उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) में भाजपा ( BJP ) नेताओं की दबंगई चरम पर है। नोएडा ( Noida ) सेक्टर 93बी पॉश ओमेक्स पॉश सोसाइटी में भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी द्वारा महिला को धक्का देने व मारपीट का मामला सामने आने के 48 घंटे के अंदर एक और मामला सामने आया है। यह मामला बरेली ( Bareilly ) से है। यह नोएडा के मामले से ज्यादा गंभीर है। बरेली में महिला को घर से घसीट कर पीटने का मामला सामने आया है। दूसरी तरफ समाजवाद पार्टी ( Samajwadi Party ) ने इस मामले में भाजपा ( BJP ) को घेरने की कोशिश की है। सपा ने कहा है भाजपा नेताओं पर सत्ता का नशा चढ़ गया है। मां-बेटी की पिटाई का वीडियो वायरल इस मामले में भाजपा नेता ने बरेली जिले के ख्वाजा कुतुब में एक महिला और उसकी बेटी के साथ अभद्रता कर पहले जमकर मारपीट की और उसके बाद जानलेवा हमला किया। आरोपी भाजपा नेता यूपी के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल और बरेली भाजपा के पूर्व मंत्री संगठन में राष्ट्रीय पदाधिकारी का करीबी है। मारपीट की यह पूरी वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। नोएडा मामले की तरह अब इसका वीडियो भी वायरल हो गया है। बरेली कोतवाली थाने में भाजपा नेता समेत छह लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास मारपीट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
जितेंद्र रस्तोगी ने की मां-बेटी की पिटाई बरेली के ख्वाजा कुतुब की रहने वाली अनुराधा रस्तोगी ने बताया कि वह 31 जुलाई को घर के अंदर पानी भरने जा रही थी। तभी 10 बजकर 30 मिनट पर पड़ोस के रहने वाले भाजपा नेता जितेंद्र रस्तोगी ( Jitendra Rastogi ) व पांच अन्य पुरुष महिलाएं आकर गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने उनका निर्माण का कार्य रुकवा दिया। पूछने पर कहा कि उनके घर में पानी आ रहा है। इसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी भी हुई। बहस के बीच भाजपा नेता महिला के साथ मारपीट करने लगे। भाजपा नेता ने बेटी को भी बाल पकड़कर पीटा। हत्या के इरादे से कीचड़ के गड्ढे में धकेल दिया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।