भूत प्रेत के किस्से कहानियाँ तो आपने बहुत सुने होंगे कुछ ने भूतो की किताबे भी पढ़ी होगी तो बहुत से लोगो ने भूतिया फिल्मे या टीवी सीरयल भी खूब देखे होंगे और कुछ लोग इन सबको देखकर डरे होंगे तो किसी ने इसका आनंद लिया होगा और टीवी में आपने अलग अलग तरह के भूत के कारनामे भी देखे होंगे और जिसमे ऐसा भी देखा होगा की भूत लोगो के अंदर घुस जाता है और कई भूत तो ऐसे भी देखे होंगे जो शरीर छोड़कर लोगो की आत्मा बाहर निकाल लेते है पर ऐसा क्या आपने सच में देखा है की कोई आत्मा शरीर छोड़कर बाहर निकल जाये और फिर वो जोर जोर से डरावनी हंसी हंसने लग जाये.
सच में सोच के ही हर इंसान डर जाये पर आजकल एक ऐसा ही वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है जिससे लाखो लोगो ने देखा है और उस पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है इंस्टाग्राम पे जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमे एक औरत नजर आ रही है जो साडी पहनने हुए है और लेटी हुई है और अचानक से उसमे आत्मा बाहर निकल जाती है और वो जोर जोर से हंसने लग जाती है जो वाकई में डरावना लगता है और इससे देख कर एक बार तो कोई भी सहम जाये.
इस वीडियो पर बहुत से लोग कमेंट कर रहे है जिसमे सबकी अपनी अपनी राय है जो लोग भूत प्रेत को मानते है वो इससे सच मान रहे है और कह रहे है की इस औरत पे किसी बुरी आत्मा का साया है और जो भूत प्रेत जैसी किसी चीज़ को नहीं मानते है वो इससे बकवास बता रहे है और कह रहे है की ऐसे किसी की रूह बाहर नहीं निकलती है और साथ ही कह रहे है की ये सब टेक्निक का कमाल है जैसे टीवी में किया जाता है वैसे ही इसमें किया जा रहा है कोई भूत प्रेत नहीं होता है और शेयर करने वाले ने इससे अपने पेज को फेमस करने के लिए ऐसा किया है हमे भी ये सब टेक्निक का कमाल ही लगता है इस बारे में आपकी क्या राय है हमे कमेंट में जरूर बताये.