अंग्रेजी के प्रख्यात लेखक सलमान रुश्दी पर पश्चिमी न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम के दौरान जानलेवा हमला हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित, उन पर चाकू से हमला किया गया है। हमलावर ने रुश्दी की गर्दन पर चाकू से वार किया। पुलिस ने बताया कि रुश्दी को तत्काल ही हेलीकॉप्टर के जरिये हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। हमले के वक्त वे एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर मौजूद थे। सलमान रुश्दी को कितनी गंभीर चोटें आईं हैं इसकी अभी तक जानकारी नहीं मिल सकी है।



जानकारी के मुताबिक जब वह चौटौक्वा संस्थान में मंच पर लेक्चर देने जा रहे थे। उसी वक्त एक शख्स ने मंच पर आकर उनको मुक्के या चाकू मारने शुरू कर दिए। बताया जा रहा है कि,उन्हें चाकू भी घोंपा गया है। इसके कारण मशहूर लेखक फर्श पर गिर गए। हालांकि स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। हमलावर को अरेस्ट कर लिया गया है।

बता दें कि रुश्दी की किताब "द सैटेनिक वर्सेज" को ईरान में 1988 से प्रतिबंधित कर दिया गया है, क्योंकि कई मुसलमान इसे ईशनिंदा मानते हैं। भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक 75 साल के सलमान रुश्‍दी पिछले 20 सालों से अमेरिका में रह रहे हैं।