सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स अपनी बाइक पर दो नहीं बल्कि पूरे सात लोगों को बैठाकर सवारी कर रही है. वायरल हो रहे इस वीडियो को मध्य प्रदेश के खंडवा का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर लोगों का गुस्सा फूटा
इंदौर. सोशल मीडिया पर आए दिन हैरान कर देने वाली तस्वीरें और वीडियो सामने आती हैं. घटना चाहे सात समुंदर पार विदेश की हो या सरहद पार की या फिर कहीं गांव देहात की सोशल मीडिया पर इनकी वीडियो पलक झपकते ही मिल जाती है. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देखकर आप हैरान तो रहे ही जाएंगे लेकिन परेशान भी हो जाएंगे. यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जहां एक शख्स अपनी बाइक पर दो नहीं बल्कि पूरे सात लोगों को बैठाकर सवारी कर रही है. शायद आपको यकीन ना हो लेकिन वीडियो देखकर जरूर यकीन हो जाएगा.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को मध्य प्रदेश के खंडवा का बताया जा रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बाइक पर आपको छह लोग बैठे हैं जबकि एक सातवां आदमी बाइक चला रहा है. हैरान कर देने वाली बात यह है कि बाइख चालक छोटे छोटे बच्चों को बाइक पर ले जा रहा है. देखकर ऐसा लग रहा है कि पूरा का पूरा परिवार एक बाइक पर समा गया. बाइक के आगे वाले हिस्से पर दो बच्चे बैठे हैं. इसके बाद एक शख्स जो बाइक चला रहा है. फिर उसके पीछे चार बच्चे एक दूसरे को पकड़कर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. बाइक चालक काफी तेज रफ्तार में बाइक चलता हुआ दिख रहा है.
वीडियो पर लोगों का फूटा गुस्सा
वीडियो को @Deveshtiwari_ नाम के ट्वीटर प्लेटफार्म पर शेयर किया गया है. वीडियो पर कैप्शन दिया गया है कि 'एक बाइख पर सात लोग.' वीडियो को हजारों लोगों ने देख लिया है. वायरल वीडियो पर लोगों का गुस्सा भी फूट रहा है. लोग वीडियो पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'बहुत लापरवाही है.' वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया 'हद है.'